• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Kota: 'इतिहास याद करेगा अब ऐसी कार्रवाई होगी' कोटा दक्षिण निगम बोर्ड मीटिंग में कांग्रेस पार्षदों के हंगामे पर बोले महापौर ?

Kota Corporation Board Meeting: कोटा। कोटा दक्षिण नगर निगम में आज बोर्ड मीटिंग का आयोजन किया गया।(Kota Corporation Board Meeting) मगर पार्षदों के लगातार हंगामा करने की वजह से बैठक में किसी भी विकास के मुद्दे पर चर्चा नहीं हो...
featured-img

Kota Corporation Board Meeting: कोटा। कोटा दक्षिण नगर निगम में आज बोर्ड मीटिंग का आयोजन किया गया।(Kota Corporation Board Meeting) मगर पार्षदों के लगातार हंगामा करने की वजह से बैठक में किसी भी विकास के मुद्दे पर चर्चा नहीं हो पाई और महज 15 मिनट बाद बैठक को स्थगित करने की घोषणा कर दी गई। इससे पहले कांग्रेस पार्षदों ने जमकर हंगामा किया, कांग्रेस की महिला पार्षद मेयर की कुर्सी तक पहुंच गई और उन्हें चूडियां देने लगीं।

हंगामे की भेंट चढ़ गई कोटा दक्षिण निगम की बोर्ड मीटिंग

कोटा दक्षिण नगर निगम की बोर्ड मीटिंग पार्षदों के हंगामे की भेंट चढ़ गई। कांग्रेस पार्षदों ने बोर्ड मीटिंग शुरु होते ही विकास कार्यों में भेदभाव का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। कुछ महिला पार्षद महापौर की कुर्सी तक पहुंच गई और उन्हें चूडियां दीं। पार्षदों का हंगामा बढ़ता ही गया तो आखिर 15 मिनट बाद ही बैठक स्थगित करने की घोषणा कर दी गई। जिसकी वजह से बोर्ड मीटिंग में जनहित की किसी भी मुद्दे पर चर्चा नहीं हो सकी।

ऐसी कार्रवाई करेंगे जो इतिहास में दर्ज होगी- मेयर

नगर निगम की बोर्ड मीटिंग में कांग्रेस पार्षदों के हंगामा करने पर भाजपा पार्षदों ने भी नाराजगी जताई। उन्होंने महापौर  राजीव अग्रवाल से हंगामा करने वाले पार्षदों पर कार्रवाई की मांग की। जिसके बाद मेयर ने कहा कि बोर्ड किसी भी पार्षद से भेदभाव नहीं कर रहा। कांग्रेस पार्षदों की अनुशासनहीनता पर निगम प्रशासन ने कार्यवाही शुरू कर दी है। सरकार और DLB से अनुशासनहीनता करने वाले कांग्रेस पार्षदों पर ऐसी कार्रवाई करवाएंगे, जो इतिहास में दर्ज की जाएगी।

कार्रवाई की तो कांग्रेस चुप बैठने वाली नहीं- डिप्टी मेयर

कोटा दक्षिण निगम की बोर्ड बैठक में अनुशासनहीनता के आरोप लगने के बाद कांग्रेस की ओर से भी प्रतिक्रिया दी गई। निगम के उप महापौर पवन मीणा ने कहा कि बोर्ड बैठक बिना एजेंडा तय किए बुलाई थी। इसकी कोई तैयारी नहीं की गई। बैठक में किसी भी कांग्रेस पार्षद ने अनुशासनहीनता नहीं की। अगर फिर भी कांग्रेस पार्षदों के खिलाफ कार्रवाई की गई तो कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी। अदालत का दरवाजा खटखटाया जाएगा, हमारे पास कई सबूत हैं।

यह भी पढ़ें:Bundi: राव सूरजमल हाड़ा का उसी जगह बनेगा स्मारक, सांसद ओम बिरला बोले- जनभावना का सम्मान सर्वोपरि

यह भी पढ़ें:फर्जीवाड़े का खेल खत्म! RPSC का बायोमेट्रिक सिस्टम डमी कैंडिडेट्स को करेगा बेनकाब

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो