राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

किरोड़ी की आवाज में दबा सच्चाई का राज... क्या सीएम हैं वास्तव में 'मगरमच्छों' से डरते?

Kirodi Lal Meena: राजस्थान के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena) का एक चैनल को दिया गया इंटरव्यू का वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मीणा सब इंस्पेक्टर (SI) भर्ती परीक्षा...
02:58 PM Oct 03, 2024 IST | Rajesh Singhal

Kirodi Lal Meena: राजस्थान के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena) का एक चैनल को दिया गया इंटरव्यू का वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मीणा सब इंस्पेक्टर (SI) भर्ती परीक्षा के पेपर लीक (SI Recruitment Exam Leak) मामले पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से सवाल उठा रहे हैं। उनका कहना है कि सरकार इस मुद्दे पर लीपापोती से काम नहीं चलाएगी।

परीक्षा रद्द करने की अपील

वीडियो में मीणा स्पष्ट रूप से कह रहे हैं, "पांच मंत्रियों की एक कमेटी बना दी है। अब उसका क्या अर्थ है, जब SOG यह कह चुकी है कि परीक्षा रद्द होनी चाहिए?" उन्होंने यह भी बताया कि एडिशनल एडवोकेट जनरल ने भी यही राय दी है कि परीक्षा को रद्द किया जाना चाहिए। मीणा ने जोर देकर कहा कि सुप्रीम कोर्ट के कई फैसले यह स्पष्ट करते हैं कि यदि परीक्षा से पहले पेपर लीक हो जाए, तो परीक्षा को रद्द किया जाना चाहिए।

मुख्यमंत्री पर गंभीर आरोप

किरोड़ी लाल मीणा ने मुख्यमंत्री से अपील की है कि "मैं तीन बार मुख्यमंत्री को परीक्षा रद्द करने के लिए कह चुका हूं। कैबिनेट की मीटिंग में मैंने इस मुद्दे को उठाया था। मुख्यमंत्री ने कहा था कि समय पर कार्रवाई की जाएगी, लेकिन अब मंत्री की कमेटी का गठन कर दिया गया है। यह समझ से बाहर है कि मुख्यमंत्री ऐसा क्यों कह रहे हैं।"

कांग्रेस अध्यक्ष ने उठाए सवाल

इस वीडियो क्लिप को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर साझा किया है। उन्होंने लिखा, "जब एक मंत्री कहे कि सरकार का मुखिया लीपापोती कर रहा है, तो इसके क्या मायने हैं? मुख्यमंत्री इतने लाचार और मजबूर क्यों हैं?" उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि जब SOG, मंत्री और अतिरिक्त महाधिवक्ता सभी एक ही राय पर हैं, तो मुख्यमंत्री SI भर्ती को रद्द करने में क्यों झिझक रहे हैं।

कैबिनेट मीटिंग में उठाई गई मांग

29 सितंबर को हुई कैबिनेट मीटिंग में किरोड़ी लाल मीणा ने सीएम भजनलाल शर्मा से SI भर्ती परीक्षा को रद्द करने की मांग की थी। उन्होंने कहा, "युवाओं की बदौलत ही मैं आज मंत्री पद पर हूं, उनकी मांग उठाना मेरा फ़र्ज़ है।" मीणा ने सरकार से अपील की कि जिस तरह की गड़बड़ियां इस परीक्षा में सामने आई हैं, सरकार को इसे रद्द करने का फैसला करना चाहिए।

भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने की आवश्यकता

मीणा ने इस मुद्दे के अलावा भर्ती प्रक्रियाओं को तेज करने और तबादला नीति पर भी सरकार से जल्द कदम उठाने की मांग की है। मुख्यमंत्री भजनलाल ने आश्वासन दिया है कि इस संबंध में जल्दी ही मीणा के साथ अलग से बैठक की जाएगी।

मुख्यमंत्री को 15 दिन पहले भेजी थी चिट्ठी

15 दिन पहले, मीणा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर 2021 में हुई SI भर्ती परीक्षा को निरस्त करने की मांग की थी। उन्होंने इस पत्र में लिखा था कि इतने बड़े फर्जीवाड़े के बावजूद परीक्षा का निरस्त न होना उन्हें और आमजन को व्यथित कर रहा है। मीणा ने यह भी बताया कि जांच में सामने आया कि इस भर्ती में 80% से अधिक चयन फर्जीवाड़े से हुआ है, जबकि 20% भी संदेह के घेरे में है क्योंकि कई मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी अभी भी बाकी है।

यह भी पढ़ें:Baran: बारां में क्यों दी जा रही 1 लाख से ज्यादा पेड़ों की बलि ? जैसलमेर में बसेगा नया जंगल, जानें पूरी खबर

यह भी पढ़ें:  "ZUDIO" शोरूम के साथ राजेंद्र विजय का भव्य टोंक रोड निवास...क्या है इसकी कहानी?

Tags :
CabinetMeetingCM Bhajan lalCorruption Allegationsgovind singh dotasraKirodiLalMeenaPaper Leak ControversyRajasthan PoliticsRecruitment ProcessSI Recruitment ScandalYouth Demands
Next Article