• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

राइजिंग राजस्थान समिट में क्या बोले किरोड़ी लाल मीणा? 'भजनलाल जी से पूछिए, पूरी कहानी जानिए!

Rising Rajasthan Summit: राजस्थान में सोमवार से राइजिंग राजस्थान समिट का आयोजन हो रहा है, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। इस समिट में राज्य के प्रमुख नेता और बुद्धिजीवी शामिल हो रहे हैं, जहां राज्य की भविष्यवाणी और...
featured-img

Rising Rajasthan Summit: राजस्थान में सोमवार से राइजिंग राजस्थान समिट का आयोजन हो रहा है, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। इस समिट में राज्य के प्रमुख नेता और बुद्धिजीवी शामिल हो रहे हैं, जहां राज्य की भविष्यवाणी और विकास को लेकर महत्वपूर्ण चर्चाएं हो रही हैं। (Rising Rajasthan Summit)हालांकि, इस समिट के दौरान एक दिलचस्प राजनीतिक मोड़ तब आया, जब पत्रकारों ने राजस्थान के वरिष्ठ नेता डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा से उनके समिट में शामिल होने की वजह के बारे में सवाल किया। खासकर इस संदर्भ में कि मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद वे इस सम्मेलन में किस हैसियत से उपस्थित हैं। मीणा ने अपनी चुप्पी तोड़ी और जवाब में कहा, "यह सवाल आप मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से पूछिए।"

इस प्रतिक्रिया ने सवाल खड़े कर दिए हैं कि आखिरकार मीणा की भूमिका इस समिट में क्या है, और उनके जवाब से क्या राजनीतिक संदेश छिपा हुआ है। क्या यह एक संकेत है कि राजस्थान की राजनीति में एक नई स्थिति बन रही है, या फिर यह केवल एक राजनीति से जुड़ा पलटवार है?

पूर्वी राजस्थान के विकास को लेकर दी सकारात्मक प्रतिक्रिया

किरोड़ी ने समिट के माहौल की तारीफ करते हुए कहा कि यहां उत्सव जैसा माहौल है, जैसे दीवाली और होली पर होता है। उन्होंने आगे कहा, "पूर्वी राजस्थान में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के बाद ERCP का काम तेजी से चल रहा है, जिससे पूर्वी राजस्थान को विशेष फायदा होने वाला है।"

 इस्तीफा स्वीकार नहीं हुआ

गौरतलब है कि लोकसभा चुनावों में कुछ सीटों पर हार के बाद किरोड़ी लाल मीणा ने कृषि मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि, उनका इस्तीफा अभी तक स्वीकार नहीं हुआ है, जिसके कारण इस बात पर असमंजस बना हुआ है कि वे अभी भी कृषि मंत्री हैं या नहीं। उनकी यह स्थिति राजस्थान की सियासत में एक और उलझन पैदा कर रही है, जिससे उनकी आगामी राजनीतिक भूमिका को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।

इंटेलिजेंस रिपोर्ट पर जताई नाराज़गी

किरोड़ी लाल मीणा ने कुछ दिन पहले इंटेलिजेंस रिपोर्ट पर भी नाराज़गी जताई थी। उन्होंने दावा किया था कि इंटेलिजेंस ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को एक रिपोर्ट दी थी, जिसमें कहा गया था कि वह 'राइजिंग राजस्थान समिट' में विघ्न डाल सकते हैं। मीणा ने इसे शर्मनाक बताते हुए कहा, "एक रिपोर्ट वाल्मीकि समाज के बारे में भी दी गई थी, जो अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं। ऐसी ही एक रिपोर्ट सरपंचों के बारे में भी दी गई थी।"

उन्होंने आगे बताया, "मेरे पास 200-250 सरपंच आए और उन्होंने मुझसे कहा कि एक साल हो गया है, और वे मुख्यमंत्री से नहीं मिल पा रहे हैं। उन्होंने मुझसे कहा, 'आप हमें CM से मिलवा दो', और मैंने कहा था कि मैं मिलवाऊंगा। इस पर इंटेलिजेंस रिपोर्ट भेजी गई कि किरोड़ी लाल राइजिंग राजस्थान में विघ्न डालना चाहते हैं।"

यह भी पढ़ें:Rajasthan: राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर समिट में 32 देशों से आएंगे मेहमान...30 लाख करोड़ के MoU साइन

यह भी पढ़ें:Rajasthan: PM मोदी आज जयपुर में राइजिंग राजस्थान समिट का करेंगे उद्घाटन, देश के नामी उद्यमी पहुंचे 

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो