Kirori Lal Meena : इस्तीफे के सवाल पर किरोड़ी लाल मीणा ने संस्कृत में दिया जवाब, सियासी गलियारे में खलबली
Kirori Lal Meena On His Resignation दौसा : राजस्थान की राजनीति में कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफे का मामला पहेली बनता जा रहा है। लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान किरोड़ी लाल मीणा (Kirori Lal Meena Resignation) को नरेंद्र मोदी ने 7 सीटों की जिम्मेदारी सौंपी थी। जिस पर उन्होंने कहा था कि अगर बीजेपी इन 7 सीटों में से एक सीट पर भी हारी तो मैं इस्तीफा दे दूंगा। किरोड़ी लाल के इस बयान पर उनके भतीजे राजेंद्र प्रधान ने कहा था कि किरोड़ी लाल मीना जो कहते हैं, उसे करते भी हैं। अब किरोड़ी लाल मीणा का बयान भी सामने आया है।
संस्कृत में क्या कहा किरोड़ी लाल मीणा ने?
कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा (Kirori Lal Meena Resignation) ने दौसा के नांगल प्यारीवास में मीडिया से बातचीत करते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इस्तीफे पर चुप्पी वाले सवाल को लेकर संस्कृत में एक श्लोक कहा है। किरोड़ी लाल मीणा ने संस्कृत में कहा, "मौनम स्वीकृति लक्षणम।" इस श्लोक का अर्थ है मौन स्वीकृति का लक्षण है। ऐसे में इस बयान से किरोड़ी मीना के न चाहते हुए भी इस्तीफा देने के विचार से जोड़कर देखा जा रहा है।
मुंह पर रखी उंगली
कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा रविवार, 16 जून को सिरोही के माउंट आबू पहुंचे थे। जहां बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान किरोड़ीलाल मीणा (Kirori Lal Meena Resignation) से इस्तीफे को लेकर सवाल किया गया। जिसके जवाब में उन्होंने चुप्पी साधते हुए मुंह पर उंगली रख ली थी।
कृषि बजट की तैयारी कर रहे हैं किरोड़ी लाल मीणा
किरोड़ी लाल मीणा (Kirori Lal Meena Resignation) एक तरफ कह रहे है "मौनम स्वीकृति लक्षणम" तो वहीं दूसरी ओर किरोड़ी लाल मीणा कृषि बजट की तैयारी कर रहे हैं। कृषिमंत्री किसानों के लिए आने वाले साढ़े 4 साल का रोडमेप तैयार कर रहे हैं। किरोड़ी लाल मीणा से पूछा गया कि आप ऑफिस कब जाओगे? जिसके जवाब में उन्होंने कहा जहां वे बैठते हैं वहीं ऑफिस शुरू हो जाता है, अधिकारी आ जाते हैं। सचिवालय जाने के सवाल पर कहा कि आज छुट्टी है, कल सचिवालय जाऊंगा, इस दौरान उन्होंने NEET धांधली पर कहा कि पेपर लीक मामले में कठोर कानून बनने चाहिए। NEET जैसी परीक्षा में इस तरह की धांधली ठीक नही है।
यह भी पढ़ें: एक-दो दिन में लेंगे उचित निर्णय - किरोड़ी लाल मीणा के भतीजे का बड़ा बयान