• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Kirodi Meena: किरोड़ी बाबा की सरकार को पांच चुनौती ! इस्तीफा...धोखा...जासूसी...अब क्या होगा अगला कदम ?

राजस्थान में कैबिनेट मंत्री किरोड़ी मीना और सरकार के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा, अब मीना को पार्टी ने नोटिस दिया है।
featured-img

Kirodilal Meena Rajasthan: राजस्थान में भाजपा के कद्दावर- जुझारु नेता डॉ.किरोड़ीलाल मीना की अपनी ही सरकार से बात नहीं बन पा रही है। (Kirodilal Meena Rajasthan) किरोड़ी बाबा कई बार सरकार के खिलाफ मुखर हो चुके हैं, हालांकि हर बार विवाद बढ़ने पर डॉ. किरोड़ी मीना ने ही बात संभाल ली। मगर अब जासूसी विवाद में उन्हें भाजपा की ओर से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। ऐसे में अब सियासत में इस बात की चर्चा है कि किरोड़ी बाबा का अगला कदम क्या होगा?

जासूसी वाले बयान पर बाबा को नोटिस

राजस्थान की भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीना फिर सुर्खियों में हैं। ताजा विवाद फोन टेपिंग और जासूसी से जुड़ा है। पिछले दिनों मीडिया रिपोर्ट्स में डॉ. किरोड़ी लाल मीना का कथित तौर पर बयान आया था कि उनकी जासूसी करवाई जा रही है, उनके फोन टेप किए जा रहे हैं। विपक्ष ने इस मुद्दे पर विधानसभा में जमकर हंगामा भी किया। अब डॉ. किरोड़ी लाल को इस मामले में भाजपा की ओर से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

मंत्री पद से इस्तीफा देकर चौंकाया

भाजपा ने डॉ.किरोड़ीलाल से जासूसी वाले बयान मामले में कारण पूछा है। मगर यह पहला मौका नहीं है जब डॉ.किरोड़ी लाल मीना सरकार के खिलाफ मुखर हुए हों। इससे पहले भी कई बार डॉ. किरोड़ी लाल मीना सरकार को चौंका चुके हैं। सबसे पहले उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा देकर सरकार को चौंकाया। इसके बाद जब विपक्ष हमलावर हुआ, तो किरोड़ी बाबा ने लोकसभा चुनाव में हार की वजह से इस्तीफा देने की बात कहकर बात संभाल ली।

चुनाव में धोखा, इंस्पेक्टर से कहासुनी

लोकसभा चुनाव में भाजपा ने दौसा से डॉ.किरोड़ी लाल मीना के भाई को प्रत्याशी बनाकर चुनाव मैदान में उतारा था। मगर उनकी हार हो गई, तो डॉ. किरोड़ी लाल मीना इससे काफी आहत दिखे। उन्होंने किसी का नाम लिए बगैर कहा कि मुझे भाई बनाकर पीठ में छुरा घोंपा गया। अभिमन्यु की तरह घेरकर हराया गया। इसे भी सरकार पर हमला माना गया। इसके बाद सब इंस्पेक्टर भर्ती विवाद में कार्रवाई करने गई इंस्पेक्टर से कहासुनी के बाद जब किरोड़ी मीना के खिलाफ पुलिस ने केस किया, तब भी किरोड़ी मीना ने मीडिया के जरिए सरकार पर अप्रत्यक्ष तौर पर निशाना साधा।

सब इंस्पेक्टर भर्ती को लेकर भी विवाद

भाजपा नेता डॉ. किरोड़ी लाल मीना सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने CM भजनलाल शर्मा से मुलाकात कर SI भर्ती रद्द करने की मांग भी की, मगर जब भर्ती रद्द नहीं हुई। तो डॉ. किरोड़ी मीना अपनी ही सरकार को लेकर बयानबाजी करते दिखे। डॉ. किरोड़ी मीना ने कहा कि जांच कमेटी के कहने के बाद भी भर्ती को रद्द क्यों नहीं किया जा रहा? यह समझ से परे है।

विधानसभा से भी गैर हाजिर

भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ.किरोड़ी लाल मीना विधानसभा से छुट्टी लेकर भी सरकार को चौंकाया। 31 जनवरी से विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है, मगर इससे पहले ही मंत्री किरोड़ी मीना ने सदन से गैर हाजिर रहने की अनुमति मांग ली। इसे भी उनकी सरकार से नाराजगी को जोड़कर देखा गया। इससे पहले जुलाई 2024 में भी उन्होंने सदन की कार्यवाही में हिस्सा नहीं लिया था। डॉ. किरोड़ी मीना मीडिया में कह चुके हैं कि पिछली सरकार में भी उनका अपमान हुआ, मौजूदा सरकार में भी अपमान हो रहा है। जिन मुद्दों को लेकर सत्ता में आए उनको भुला दिया गया है। मगर मैं हां में हां मिलाने वाले नेताओं में नहीं।

यह भी पढ़ें: BJP में घमासान! फोन टैपिंग विवाद पर किरोड़ी लाल मीणा को नोटिस, सरकार के खिलाफ बोलना पड़ा भारी

यह भी पढ़ें: Elvish Yadav: फिर सुर्खियों में एल्विश यादव...राजस्थान में पुलिस एस्कॉर्ट का क्या है नया विवाद ?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो