• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

किरोड़ी ने की न्यायिक जांच की मांग! मंत्री बेढम बोले- 'निर्दोष फंसेंगे नहीं, दोषी को छोड़ेंगे नहीं'

Kirodi Lal Meena: राजस्थान के टोंक जिले के देवली-उनियारा विधानसभा उपचुनाव के दौरान हुए थप्पड़ कांड और उसके बाद उपद्रव के मामलों में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने शुक्रवार को सरकार से इस्तीफा दे दिया था।(Kirodi Lal Meena) इस...
featured-img

Kirodi Lal Meena: राजस्थान के टोंक जिले के देवली-उनियारा विधानसभा उपचुनाव के दौरान हुए थप्पड़ कांड और उसके बाद उपद्रव के मामलों में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने शुक्रवार को सरकार से इस्तीफा दे दिया था।(Kirodi Lal Meena) इस घटना के बाद, मंत्री मीणा ने समरावता गांव के प्रतिनिधिमंडल के साथ गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान, ग्रामीणों ने बवाल और उपद्रव में उनके गांव के लोगों के शामिल होने से इनकार किया और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। इस घटना ने राजस्थान की राजनीति में भूचाल मचा दिया है, जहां सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है।

 समरावता गांव में पुलिस ने की टारगेटेड कार्रवाई

राजस्थान के देवली-उनियारा उपचुनाव के दौरान हुए बवाल के बाद मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने समरावता गांव में हुई घटनाओं को लेकर कहा कि पुलिस ने जानबूझकर निर्दोष ग्रामीणों पर कार्रवाई की और इस मामले की न्यायिक जांच की मांग की। मीणा का कहना था कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और निर्दोषों को फंसाया नहीं जाएगा।

 समरावता में तोड़फोड़, आगजनी और टारगेटेड कार्रवाई

किरोड़ी लाल मीणा ने पुलिस पर आरोप लगाया कि उन्होंने समरावता गांव में खासतौर पर कुछ लोगों को निशाना बनाकर कार्रवाई की। उन्होंने कहा कि पुलिस ने न केवल घरों में तोड़फोड़ की, बल्कि वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया। साथ ही, उन्होंने पुलिस पर निर्दोष ग्रामीणों को पकड़कर ले जाने का भी आरोप लगाया।

 बाहरी लोग घुसे, लूटपाट और पुलिस की कार्रवाई गलत!

समरावता गांव के ग्रामीणों ने दावा किया कि उपचुनाव के बाद कई बाहरी लोग गांव में घुसे और लूटपाट की। इसके बाद पुलिस ने पूरी तरह से गांव के निर्दोष लोगों को निशाना बनाया। ग्रामीणों ने पुलिस पर अनावश्यक कार्रवाई का आरोप लगाया और गांव में शांति बनाए रखने की अपील की।

न्यायिक जांच सुनिश्चित की जाएगी, दोषियों को सख्त सजा

गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम ने इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जो भी दोषी पाया जाएगा, उसे सख्त सजा दी जाएगी। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि सरकार किसी भी निर्दोष व्यक्ति को परेशान नहीं होने देगी।

हिंसा नहीं होगी, गांव में शांति बनी रहेगी

किरोड़ी लाल मीणा ने आगे कहा कि वे यह सुनिश्चित करेंगे कि भविष्य में कोई हिंसा न हो और शांति बनी रहे। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे किसी भी अप्रिय घटना से बचें और सभी मिलकर गांव में शांति बनाए रखें।

घटना की जांच कर, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई!

गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि इस घटना की न्यायिक जांच करवाई जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि किसी को भी शांति भंग करने का मौका नहीं मिलेगा और पुलिस द्वारा किसी भी निर्दोष व्यक्ति को फंसाया नहीं जाएगा।

यह भी पढ़ें:

गहनों से भरा बैग गिरने के बाद! “राजस्थान पुलिस ने कैसे फिल्मी अंदाज में खोया सामान लौटाया!”

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो