राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

भरतपुर में खौफनाक हालात! किरोड़ी लाल मीणा बोले...पुलिस का रवैया है पूरी तरह नाकाम!

राजस्थान के कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा  ने एक बार फिर सुर्खियां बटोरी हैं।
07:43 PM Mar 17, 2025 IST | Rajesh Singhal

 Kirodi Lal Meena: राजस्थान के कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा  ने एक बार फिर सुर्खियां बटोरी हैं। वह अक्सर अपने विवादित बयानों और सख्त रवैये के लिए जाने जाते हैं। पहले उन्होंने इस्तीफे की बात की थी, फिर एसआई भर्ती पेपर लीक मामले में खुलकर अपनी आवाज उठाई थी। हाल ही में, किरोड़ी लाल मीणा ने राजस्थान सरकार पर फोन टैपिंग के आरोप भी लगाए थे, जिसके बाद उन्हें बीजेपी की तरफ से कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था। (Kirodi Lal Meena) अब, उन्होंने राजस्थान पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए सरकार को घेरने की कोशिश की है। इस बार उनका निशाना पुलिस के अधिकारियों और उनके कार्यों पर है, जिनके बारे में उनका कहना है कि वे जनता के अधिकारों की रक्षा करने में पूरी तरह से नाकाम रहे हैं।

किरोड़ी लाल मीणा का अलवर दौरा..

किरोड़ी लाल मीणा सोमवार को अलवर पहुंचे, जहां उन्होंने एक दिल दहला देने वाली घटना के बाद पुलिसकर्मी के पैर के नीचे दबकर मारी गई 20 दिन की बच्ची के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पूरी घटना की जानकारी ली और शहादत दिवस कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया। कार्यक्रम में अपने बयान में किरोड़ी लाल मीणा ने अपनी ही सरकार की पुलिस के खिलाफ जमकर बयानबाजी की। उन्होंने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस जनता को लूटने के लिए रबड़ के सांप जैसी बन गई है। मीणा ने समाज के कुछ गलत तत्वों पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि कुछ ग़लत लोगों के कारण पूरा समाज बदनाम हो रहा है।

भरतपुर के हालात पर बोले मंत्री..

किरोड़ी ने इस दौरान भरतपुर के हालात पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि भरतपुर में असली अपराधी फरार हो चुके हैं, जबकि पुलिस निर्दोष लोगों को परेशान कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि अलवर-भरतपुर क्षेत्र में पुलिस के दलाल निर्दोष लोगों को पकड़वाकर आरोपियों को बचाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने मेवात क्षेत्र में खुलेआम चल रहे गोरख धंधे पर भी सवाल उठाए और जनता से एकजुट होकर आवाज उठाने की अपील की। किरोड़ी ने कहा कि समाज को सम्मान के लिए संघर्ष करना होगा, और यह संघर्ष हर किसी को आत्मसम्मान के लिए करना चाहिए।

यह भी पढ़ें: बीजेपी की नई प्रदेश कार्यकारिणी में बदलाव तय! कौन रहेगा, कौन जाएगा? जानिए पूरी लिस्ट!

यह भी पढ़ें: पायलट बोले…पीएम पॉडकास्ट ज्यादा करते हैं, प्रेस कॉन्फ्रेंस से क्यों भागते हैं? कांग्रेस की चुनौती!

Tags :
alwar news in hindiAlwar News RajasthanBharatpur newsbharatpur news in hindibjp kirodi lal meenaBJP leader Kirodi Lal MeenaCorruption In Policedr kirodi lal meenaKirodiLalMeenaMewat CommunityPolice Work CulturePolitical NewsSI Recruitment 2021 Controversyअलवर समाचारअलवर समाचार हिंदीकिरोड़ी लाल मीणाडॉ. किरोड़ी लाल मीणाभरतपुर समाचारराजस्थान पुलिसराजस्थान समाचार
Next Article