Rajasthan: खींवसर विधानसभा उप चुनाव में भाजपा ने रेवंतराम पर ही फिर क्यों जताया भरोसा ?
Khinvsar Assembly By-Election: नागौर। राजस्थान में 7 सीटों पर विधानसभा उप चुनाव की तारीख नजदीक आ गई है। भाजपा ने डूंगरपुर की चौरासी सीट को छोड़कर बाकी सभी छह सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। नागौर की खींवसर (Khinvsar Assembly By-Election) विधानसभा सीट पर उप चुनाव के लिए भाजपा ने रेवंतराम डागा को चुनाव मैदान में उतारकर चौंकाया है।
रेवंतराम पर भाजपा ने फिर से क्यों जताया भरोसा ?
राजस्थान में नागौर की खींवसर सहित सात विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उप चुनाव के लिए वोटिंग होगी। भाजपा ने खींवसर विधानसभा सीट से रेवंतराम डागा को प्रत्याशी बनाया है। रेवंतराम डागा को 2023 के विधानसभा चुनाव में भी भाजपा की ओर से प्रत्याशी बनाया गया था। तब इनका मुकाबला RLP सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल से हुआ और महज करीब 2000 वोटों के मामूली अंतर से डागा हार गए थे। हनुमान की यह सबसे कम अंतर से जीत थी। संभवतया इसीलिए भाजपा ने रेवंतराम डागा को फिर प्रत्याशी बनाया है।
खींवसर में भाजपा ने पहली बार रिपीट किया प्रत्याशी
भाजपा का रेवंतराम डागा को प्रत्याशी बनाने का फैसला चौंकाने वाला इसलिए है..क्योंकि इससे पहले खींवसर सीट पर भाजपा ने कभी प्रत्याशी रिपीट नहीं किया। मगर पिछले विधानसभा चुनाव में डागा की परफॉर्मेंस को देखते हुए शायद भाजपा ने इस सीट पर इस बार टिकट रिपीट किया है। पार्टी की ओर से रेवंतराम डागा को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद अन्य दावेदार कानाराम, डॉ.हापूराम ने भी पार्टी के फैसले को सर्वोपरि बताया है। ज्योति मिर्धा ने भी फैसले का स्वागत किया है।
भाजपा का टिकट मिलने पर क्या बोले रेवंतराम डागा?
खींवसर विधानसभा उप चुनाव के लिए भाजपा से टिकट मिलने के बाद रेवंतराम डागा ने कहा कि जनता ने पिछले चुनाव में उन्हें ताकत दी, अब पार्टी ने फिर भरोसा जताया है। सभी कार्यकर्ता मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। पहले भी विपक्षियों को कड़ी टक्कर दी, इस बार सकारात्मक परिणाम आएंगे। इधर, डागा के भाजपा प्रत्याशी बनने के बाद RLP यहां रणनीति में फेरबदल कर सकती है। तो कांग्रेस भी गठबंधन का फैसला ले सकती है।
.