राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

ट्रांसफर का सस्पेंस खत्म! भजन लाल सरकार के मंत्री ने किया खुलासा, "जानें क्या है प्लान!"

राजस्थान के कानून मंत्री जोगाराम पटेल ने सोमवार को जोधपुर सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में राज्य सरकार के एक साल के कार्यकाल की उपलब्धियों का ब्योरा दिया।
07:11 PM Jan 20, 2025 IST | Rajesh Singhal
Jogaram Patel: राजस्थान के कानून मंत्री जोगाराम पटेल ने सोमवार को जोधपुर सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में राज्य सरकार के एक साल के कार्यकाल की उपलब्धियों का ब्योरा दिया। उन्होंने दावा किया कि आगामी बजट घोषणा के एक साल के भीतर लगभग 1 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी, जिसमें से 50 हजार युवाओं को रोजगार मिल चुका है। (Jogaram Patel)मंत्री ने विपक्षी कांग्रेस पर पेपर माफिया को बढ़ावा देने का आरोप लगाया और राज्य सरकार द्वारा एसआईटी गठित कर इस भ्रष्टाचार को खत्म करने की बात कही।

पटेल ने कांग्रेस के कार्यकाल पर हमला 

राजस्थान सरकार के कानून मंत्री जोगाराम पटेल ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने पांच साल के शासनकाल में बेरोजगारी का स्तर बढ़ाया और बेरोजगारों को सरकारी नौकरी देने में नाकाम रही। इसके बजाय, भाजपा सरकार ने बजट घोषणा के तहत एक साल के भीतर लगभग एक लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का दावा किया है। पटेल ने सवाल उठाया कि कांग्रेस ने कितने युवाओं को रोजगार दिया और बजट के तहत उनकी घोषणाओं का क्या हुआ?

योजनाओं के बावजूद कांग्रेस सरकार का खाता खाली 

पटेल ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने 24 लाख करोड़ रुपये की योजनाओं का सफल क्रियान्वयन किया है। वहीं, कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में बिजली उत्पादन और विकास कार्यों की स्थिति पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने चुनावी फायदे के लिए कई योजनाओं का ऐलान किया, लेकिन उनका सही क्रियान्वयन नहीं किया।

इंग्लिश मीडियम स्कूलों पर कांग्रेस को घेरते...

जोगाराम पटेल ने कांग्रेस की नीतियों पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस ने इंग्लिश मीडियम स्कूलों की शुरुआत की थी, लेकिन शिक्षकों की भर्ती नहीं की और सिर्फ चुनावी लाभ के लिए इसे किया। पटेल ने यह भी कहा कि कांग्रेस ने पहले से चल रहे हिंदी माध्यम स्कूलों को इंग्लिश मीडियम के नाम से ढक दिया था, जो केवल दिखावा था।

कांग्रेस के अंतर्कलह... 

कांग्रेस के अंदर चल रहे अंतर्कलह पर जोगाराम पटेल ने गहरी चिंता जताई। उन्होंने कांग्रेस नेताओं के बीच आंतरिक संघर्ष और विफलता की ओर इशारा किया। पटेल ने यह भी कहा कि कांग्रेस की नीतियों ने राजस्थान के शिक्षा क्षेत्र को नुकसान पहुँचाया है, जहां सैकड़ों स्कूलों में नामांकन न के बराबर था। इसके अलावा, उन्होंने कांग्रेस के नेताओं से सवाल किया कि क्या शिक्षा विभाग में ट्रांसफर के नाम पर रिश्वत देने की प्रक्रिया चल रही है, और इस पर जवाब दें।

यह भी पढ़ें: डोटासरा बोले...दिलावर जी को मुख्यमंत्री बनाओ... लेकिन शिक्षा विभाग किसी काबिल व्यक्ति के हवाले करो

यह भी पढ़ें: क्या बदल गया? राजस्थान भर्ती परीक्षा के ड्रेस कोड में अहम बदलाव, जानें क्या हैं नए दिशा-निर्देश!

Tags :
bhajanlal governmentBJP Rajasthan PoliticsJogaram Patel on TransfersJogaram Patel Transfer Announcementminister jogaram patelPolitical StatementsRajasthan Employment NewsRajasthan Political NewsTransfers in Aprilकर्मचारियों की ट्रांसफर नीतिकानून मंत्री जोगाराम पटेलजोगाराम पटेलजोगाराम पटेल बयानभजनलाल सरकारभजनलाल सरकार तबादला रोक हटाई
Next Article