• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajasthan: '...नहीं तो कानून बनाने में झिझकेगी नहीं सरकार' लाउडस्पीकर विवाद पर क्या बोले मंत्री जोगाराम पटेल?

राजस्थान में भी धर्मस्थलों पर लाउड स्पीकर की आवाज कंट्रोल करने पर सियासी बहस शुरु होती दिख रही है।
featured-img

Jogaram Patel On Loud Speaker: राजस्थान में धर्म स्थलों पर लाउड स्पीकर की आवाज को लेकर सियासी बयानबाजी चल रही है। (Jogaram Patel On Loud Speaker) पहले भाजपा विधायक बालमुकुंदाचार्य का बयान आया, जिसमें उन्होंने परीक्षा के दिनों में लाउड स्पीकर की तेज आवाज पर आपत्ति जाहिर की। अब इस मामले में भजनलाल सरकार में संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल का बयान आया है। उन्होंने कहा कि सभी नियमों की पालना करें, ऐसा नहीं हुआ तो सरकार कानून बनाने में भी झिझकेगी नहीं।

लाउड स्पीकर विवाद पर क्या बोले मंत्री?

उत्तर प्रदेश के बाद राजस्थान में भी धार्मिक स्थलों पर लगे लाउड स्पीकरों को लेकर सियासत शुरु होती दिख रही है। पिछले दिनों भाजपा विधायक बालमुकुंदाचार्य ने लाउड स्पीकर की तेज आवाज को लेकर आपत्ति जताई थी। इसके बाद अब भजनलाल सरकार के कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने भी इस मुद्दे पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को स्वेच्छा से लाउड स्पीकर के साउंड कंट्रोल को लेकर बने नियमों की पालना करनी चाहिए। इसके लिए किसी को बाध्य किया जाए, यह ठीक नहीं होगा।

'कानून बनाने में झिझकेगी नहीं सरकार'

संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि हम सेल्फ डिसीजन के प्रिंसिपल को अपनाएंगे, तो प्रदेश में अमन शांति रहेगी। मंत्री ने कहा कि वह सभी धर्मों का सम्मान करते हैं। हर धर्म के अपने रिवाज हैं, इन्हें बरकरार रखें, मगर नियमों की भी पालना करें। अगर रीति रिवाज से किसी को परेशानी हो तो यह ठीक नहीं है। इसलिए सभी लोग स्वेच्छा से नियमों का पालन करें। अगर कोई नियमों की अवहेलना करता है तो सरकार UP-MP की तर्ज पर कानून लाने में भी नहीं झिझकेगी।

लाउड स्पीकर पर क्यों हुआ विवाद?

जयपुर की हवामहल सीट से भाजपा विधायक बालमुकुंदाचार्य ने सोमवार को लाउड स्पीकर की आवाज को लेकर आपत्ति जताई थी। उन्होंने कहा कि कुछ धर्मस्थलों पर लगे लाउड स्पीकर्स की आवाज इतनी तेज है कि इससे स्टूडेंट्स सहित अन्य स्थानीय लोगों को परेशानी होती है। पुलिस और प्रशासन को इसकी निगरानी कर आवाज को नियंत्रित कराया जाना चाहिए। इसके बाद अब इस मामले में संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल का बयान आया है।

यह भी पढ़ें: Jaipur: शादी से पहले बच्चा क्यों चाहता था प्रेमी जोड़ा...? जयपुर जंक्शन से बच्चा चोरी मामले में बड़ा खुलासा

यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान में फिर बदला मौसम....! सुबह- शाम ठंडक, 20 मार्च को बारिश का अलर्ट

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो