• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Jodhpur: 'हमारी सरकार में फोन टेप हुए, तब...' जोधपुर में क्या बोले कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास?

कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास ने फोन टेपिंग सहित कई मुद्दों पर जोधपुर से भाजपा सरकार पर हमला बोला।
featured-img

Jodhpur News Rajasthan: राजस्थान में एक बार फिर फोन टेपिंग के मुद्दे पर सियासत गरमा रही है। कैबिनेट (Jodhpur News Rajasthan) मंत्री डॉ. किरोड़ी मीणा के आरोपों के बाद आज विधानसभा में फोन टेपिंग के मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ। इस बीच कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास ने भी फोन टेपिंग को लेकर बयान दिया है। उन्होंने जोधपुर दौरे के दौरान मीडिया से बातचीत में क्या कहा? जानते हैं...

'हमारी सरकार में फोन टेप हुए, तब...'

कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि राजस्थान के मंत्रियों के फोन टेप हो रहे हैं। किरोड़ी लाल मीणाके  कैबिनेट मंत्री होते हुए भी उनका फोन टेप हो रहा है। किरोड़ी लाल मीना चिल्ला चिल्ला कर कह रहे हैं कि फोन टेप हो रहे हैं, तो मुख्यमंत्री जी को सामने आकर जवाब देना चाहिए। प्रताप सिंह खाचरियावास से गहलोत सरकार में फोन टेपिंग का सवाल पूछा गया। तो उन्होंने जवाब में कहा कि हमारी सरकार में फोन टैपिंग जरूर हुए थे और विधानसभा में आकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जवाब भी दिया था।

यह सरकार नहीं सर्कस- खाचरियावास

कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि यह सरकार नहीं सर्कस है। धौलपुर के SP रात में  परिवहन विभाग के दो इंस्पेक्टर को पकड़कर थाने ले आते हैं और सुबह उन्हें छोड़ दिया जाता है। ऐसा पहले कभी भी इतिहास में नहीं हुआ।खाचरियावास ने कहा कि चौथ वसूली का कॉम्पीटिशन चल रहा है। पुलिस कहती है हम चौथ वसूली करेंगे वहीं दूसरी ओर परिवहन विभाग कहता है हम चौथ वसूली करेंगे। पैसे लिए बिना सरकारी विभागों में काम नहीं होते। इनके बीच जनता पिस रही है।

अनीता हत्याकांड में क्यों नहीं दी मदद?

कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास ने जोधपुर में अनीता हत्याकांड को लेकर कहा कि इस मामले में अभी तक सरकार ने परिवार को सहायता राशि नहीं दी। खाचरियावास ने कहा कि जब कन्हैयालाल हत्याकांड हुआ था, तब हमने तुरंत उसके परिवार को सहायता दी, आरोपी पकड़वाने वालों को इनाम दिया। हमने तीन करोड़ की सहायता दी। उन्होंने कहा कि राजस्थान में पोपा बाई का राज कब तक चलेगा ? कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास आज एक विवाह कार्यक्रम में जोधपुर आए। इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत में यह बात कही।

(जोधपुर से पुनीत माथुर की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: Tonk: टोंक थप्पड़ कांड फिर गरमाया...प्रहलाद गुंजल ने 25 फरवरी को लेकर दी क्या चेतावनी?

यह भी पढ़ें: Rajasthan: कौन हैं पल्लवी और अंजू कुमारी...? CM भजनलाल ने शेयर की इनकी सफलता की कहानी

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो