Jodhpur: अनिता चौधरी हत्याकांड में हनुमान बेनीवाल की चेतावनी, अब होगी आर-पार की लड़ाई...फिर उठाई CBI जांच की मांग
Anita Choudhary murder case: ( पुनीत माथुर)। जोधपुर के बहुचर्चित ब्यूटीशियन अनिता चौधरी हत्याकांड का मामला अब तक पूरी तरह से सुलझा नहीं सका है, और इस मामले में नया मोड़ आया है। (Anita Choudhary murder case: )20 दिन से ज्यादा समय बीत जाने के बावजूद हत्या की गुत्थी नहीं सुलझाई जा सकी है, और न ही अनिता का अंतिम संस्कार हो पाया है।
पुलिस द्वारा आरोपी गुलामुद्दीन को मुंबई ले जाकर फरारी का तस्दीक किया जा रहा है। इस बीच, नागौर सांसद और आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल आज जोधपुर पहुंचे, जहां वे कुड़ी के वीर तेजा मंदिर प्रांगण में चल रहे धरने में शामिल हुए। बेनीवाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की है और दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात की है। उनका कहना है कि यह मामला केवल पीड़ित परिवार का नहीं, बल्कि पूरे समाज का है, और सरकार को तुरंत न्याय सुनिश्चित करना होगा।
हनुमान बेनीवाल ने पुलिस कार्रवाई की निंदा की, सरकार को चेताया
आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान में बढ़ते अपराधों और पुलिस की कार्रवाई पर तीखा हमला बोला है। जोधपुर के कुड़ी स्थित वीर तेजा मंदिर में चल रहे धरने के दौरान उन्होंने कहा कि जाट समाज के मंदिरों में पुलिस घुस रही है, जो हमारे समाज की आस्था पर सीधा हमला है। बेनीवाल ने आरोप लगाया कि पुलिस पीड़ित परिवार को प्रताड़ित कर रही है, और यह संवेदनहीनता का उदाहरण है।
बेनीवाल ने राजस्थान में हो रही अपराध की घटनाओं पर भी चिंता जताई, चाहे वह बलात्कार की घटनाएं हों या अन्य अपराध, सरकार इन पर सख्त कार्रवाई करने में असफल रही है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार हमारी मांगे मान ले तो ठीक, नहीं तो सरकार को झुकना भी हमें आता है, हम पहले भी कई बार इसे साबित कर चुके हैं। उन्होंने पुलिस की गुंडागर्दी को नकारते हुए कहा कि इसे सहन नहीं किया जाएगा।
इस दौरान बेनीवाल ने नरेश मीणा पर हुई थप्पड़ की घटना पर भी टिप्पणी की और कहा कि किसी जनप्रतिनिधि के साथ इस तरह का व्यवहार किया जाना गलत है, और ऐसे कृत्य को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान में जयपुर-जोधपुर ही नहीं छोटे शहरों की हवा भी खराब ! जानें आपके जिले का हाल