राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Jhunjhunu UPChunav 2024: झुंझुनूं में बीजेपी का कौन होगा उम्मीदवार..? ये पांच नाम रेस में सबसे आगे...

Jhunjhunu UPChunav 2024: झुंझुनूं में विधानसभा सीट के उपचुनाव को लेकर सियासी पारा बढ़ा हुआ है। झुंझुनूं सीट हाल ही में बृजेन्द्र ओला के सांसद बनाने से खाली हो गई थी। अब जल्द ही इस सीट पर उपचुनाव (Jhunjhunu UPChunav...
03:48 PM Aug 26, 2024 IST | Surya Soni

Jhunjhunu UPChunav 2024: झुंझुनूं में विधानसभा सीट के उपचुनाव को लेकर सियासी पारा बढ़ा हुआ है। झुंझुनूं सीट हाल ही में बृजेन्द्र ओला के सांसद बनाने से खाली हो गई थी। अब जल्द ही इस सीट पर उपचुनाव (Jhunjhunu UPChunav 2024) होने जा रहे हैं। बीजेपी के लिए इस सीट चुनाव जीतना बेहद मुश्किल माना जा रहा है। लेकिन राज्य में और केंद्र में NDA की सरकार होने का फायदा इस सीट पर बीजेपी को मिल सकता है। इसको लेकर पार्टी फिलहाल जिताऊ कैंडिडेट की तलाश में जुटी है। कई रिपोर्ट्स के मुताबिक उपचुनाव को लेकर इंटरनल सर्वे भी कराए जा रहे हैं। चलिए हम आपको बताते हैं झुंझुनूं में भाजपा किस पर खेल सकती हैं दांव...

1. राजेंद्र भांबू...

झुंझुनूं की राजनीति में पिछले कई सालों से राजेंद्र भांबू का नाम चर्चा में बना हुआ हैं। राजेंद्र भांबू ने हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने के कारण बगावती रुख अपनाकर निर्दलीय चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार मिली। कुछ महीनों पहले उन्होंने एक बार फिर पार्टी का दामन थाम लिया। अब वो लगातार पार्टी के हर बड़े इवेंट में शामिल हो रहे हैं। उनके कार्यकर्ता भी बड़े जोश से चुनावी तैयारियों में जुटे हैं। उनको झुंझुनूं सीट के उपचुनाव में टिकट का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा हैं। उनकी शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र में भी काफी अच्छी पकड़ मानी जाती हैं।

2. बबलू चौधरी:

झुंझुनूं की राजनीति के सबसे युवा चहेरे के रूप में भाजपा एक बार फिर बबलू चौधरी पर दांव खेल सकती हैं। बबलू चौधरी को इस बार भाजपा ने झुंझुनूं की सीट से टिकट दिया था। लेकिन बृजेन्द्र ओला के सामने उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इसके पीछे राजनीति के जानकार पार्टी में आपसी कलह को मानते हैं। फिलहाल बबलू चौधरी भी लगातार क्षेत्र में जनसंपर्क में लगे हुए हैं। अगर बीजेपी उपचुनाव में एक बार फिर बबलू चौधरी को टिकट देती है तो इसमें चौंकाने वाली बात नहीं होगी।

3. हर्षिनी कुलहरी:

झुंझुनूं की राजनीति में महिला चहेरे के रूप में अगर कोई नाम सामने आ रहा है तो वो हर्षिनी कुलहरी का ही हैं। हर्षिनी कुलहरी पूर्व सांसद और जिले के दिग्गज बीजेपी नेता नरेंद्र खीचड़ की पुत्रवधु हैं। वो पिछले काफी समय से पार्टी के लिए एक्टिव रूप से कार्य कर रही हैं। हर्षिनी कुलहरी फिलहाल झुंझुनूं जिला प्रमुख की जिम्मेदारी निभा रही हैं। अब अगर बीजेपी इस सीट पर किसी महिला प्रत्याशी को टिकट देती हैं तो उनका नाम रेस में सबसे आगे चल रहा हैं।

इन तीन नामों के अलावा विशम्बर पूनिया और भाजपा जिलाध्यक्ष बनवारी सैनी का नाम भी टिकट के लिए प्रमुख रूप से माना जा रहा हैं। लेकिन अब देखना होगा कि भाजपा इस सीट से तमाम समीकरणों को ध्यान में रखते हुए किसको प्रत्याशी बनाती हैं।

यह भी पढ़ें : Jhunjhunu UPChunav 2024: झुंझुनूं में इस बार होगा त्रिकोणीय मुकाबला..? मुस्लिम वोटों में लग सकती है बड़ी सेंध...

Next Article