राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

भजनलाल सरकार का 'दिवाली गिफ्ट'... राजस्थान के कर्मचारियों को NPS से निकाले पैसे की जमा की जरूरत नहीं!"

New Pension Scheme : राजस्थान में भाजपा सरकार ने बड़ा निर्णय लेते हुए नई पेंशन योजना (New Pension Scheme) से निकाली गई रकम सरकारी कर्मचारियों से वापस न लेने का आदेश दिया है। इस फैसले से राज्य में पुरानी पेंशन...
05:14 PM Oct 06, 2024 IST | Rajesh Singhal

New Pension Scheme : राजस्थान में भाजपा सरकार ने बड़ा निर्णय लेते हुए नई पेंशन योजना (New Pension Scheme) से निकाली गई रकम सरकारी कर्मचारियों से वापस न लेने का आदेश दिया है। इस फैसले से राज्य में पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) के जारी रहने के संकेत मिल रहे हैं। विधानसभा चुनाव में ओपीएस एक महत्वपूर्ण मुद्दा था, जब कांग्रेस सरकार ने इसे लागू किया था, और भाजपा की प्रतिक्रिया को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी।

लाखों कर्मचारियों को मिली राहत

भजनलाल सरकार के इस निर्णय से लाखों सरकारी कर्मचारियों को राहत मिली है। वित्त विभाग ने स्पष्ट किया है कि एनपीएस से निकाली गई रकम रिटायरमेंट के समय नियमों के अनुसार समायोजित की जाएगी। कर्मचारियों ने इस फैसले का स्वागत किया है और सरकार को धन्यवाद दिया है।

गहलोत सरकार की ओपीएस योजना

अशोक गहलोत सरकार ने 1 अप्रैल 2022 से ओपीएस लागू की थी, जिसके बाद कई कर्मचारियों ने एनपीएस से अपनी जमा राशि निकाल ली थी। हालांकि, सरकार ने ऐसे कर्मचारियों से पैसा वापस जमा करने की अपील की थी, लेकिन अब तक केवल 40 हजार कर्मचारियों ने ही 12 करोड़ रुपये वापस किए थे।

राजनीतिक दबाव और भविष्य के संकेत

केंद्र की मोदी सरकार द्वारा केंद्रीय कर्मचारियों के लिए नई पेंशन योजना (यूपीएस) लागू करने से राज्य सरकार पर ओपीएस को लेकर दबाव बढ़ गया था। अब भाजपा सरकार संकेत दे रही है कि वह ओपीएस को जारी रखेगी। हाल ही में दिए गए आदेश ने कर्मचारियों में खुशी की लहर पैदा कर दी है।

कर्मचारियों के लिए नई राहत

राज्य सरकार के नए फैसले के अनुसार, अब एनपीएस से निकाली गई रकम को तत्काल वापस जमा कराने की अनिवार्यता से कर्मचारियों को छूट मिल गई है। हालांकि, भविष्य में ओपीएस को लेकर सरकार का क्या रुख रहेगा, यह देखने की बात होगी।

यह भी पढ़ें:Churu: सालासर में ओम माथुर की पूजा अर्चना...क्या है उनकी खास प्रार्थना?

यह भी पढ़ें:क्या मुनेश गुर्जर की बगावत बनेगी कांग्रेस के लिए संकट... खाचरियावास के खिलाफ क्या होगा अगला कदम?

Tags :
Bhajan Lal governmentEmployees ReliefFinancial ReliefGovernment DecisionNPSOPSPension PolicyRajasthan EmployeesRajasthan GovernmentRajasthan Politics
Next Article