मुसलमान होता तो BJP वाले सड़कें जाम कर देते! खाचरियावास का बड़ा आरोप, बोले... MLA दंगा भड़काने...
Khachariyawas Attacks BJP: राजस्थान की राजधानी जयपुर में शरद पूर्णिमा उत्सव के दौरान हुए हमले ने शहर में तनाव बढ़ा दिया है। असामाजिक तत्वों द्वारा चाकूबाजी की इस घटना में RSS के कई कार्यकर्ता घायल हुए, जिसके बाद राजनीतिक माहौल गरमा गया है।(Khachariyawas Attacks BJP) कांग्रेस और भाजपा नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गए हैं।
जयपुर के करणी विहार थाना क्षेत्र में गुरुवार रात शरद पूर्णिमा उत्सव के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने चाकूबाजी कर दी, जिसमें RSS के दस कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना के बाद से शहर में भारी हंगामा हो गया है। भाजपा और कांग्रेस नेताओं का घायलों से मिलने का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास भी SMS अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात की।
‘डबल इंजन काम करेगा या धुआं ही छोड़ेगा?’: खाचरियावास का BJP पर तीखा हमला
घायलों से मिलने के बाद कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी विधायक सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें करते हैं और दिनभर जयपुर में दंगा भड़काने की कोशिश करते रहते हैं। उन्होंने सवाल किया, "डबल इंजन की सरकार आखिर काम कब करेगी, या सिर्फ धुआं ही छोड़ेगी?"
RSS कार्यकर्ताओं पर हमले के बाद BJP पर सवाल उठाए
खाचरियावास ने इस हमले को लेकर भाजपा पर भी गंभीर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि जो RSS कार्यकर्ता भाजपा की सरकार बनाने के लिए जी-जान से जुटे थे, उन्हीं पर अब हमला किया जा रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा, "मुख्यमंत्री विदेश में घूमने में व्यस्त हैं, जबकि राज्य में कानून-व्यवस्था चरमराई हुई है।"
‘RSS कार्यकर्ता भी सुरक्षित नहीं’: खाचरियावास ने कानून-व्यवस्था पर उठाए गंभीर सवाल
खाचरियावास ने ट्वीट कर जयपुर की कानून-व्यवस्था की निंदा करते हुए कहा कि राजधानी में RSS कार्यकर्ताओं पर सरेआम चाकू से हमला होना कानून-व्यवस्था की पोल खोलता है। उन्होंने कहा, "यह लड़ाई हिंदू बनाम हिंदू की है, और इसी वजह से भाजपा ने इस घटना में कोई खास रुचि नहीं दिखाई।"
‘अपराधी का कोई धर्म नहीं होता’: खाचरियावास का BJP पर तंज
मीडिया से बातचीत के दौरान खाचरियावास ने कहा कि अगर इस घटना में कोई मुसलमान शामिल होता, तो भाजपा वाले सड़कों पर उतर आते और हंगामा मचा देते। उन्होंने कहा, "अपराधी का कोई धर्म नहीं होता, लेकिन बीजेपी इसे धर्म से जोड़कर राजनीति करती है।"
घटना का संक्षिप्त विवरण
गुरुवार देर रात जयपुर के करणी विहार थाना क्षेत्र में आयोजित शरद पूर्णिमा उत्सव के दौरान RSS के कार्यक्रम में कुछ युवकों द्वारा चाकूबाजी की घटना हुई। इस हमले में 10 RSS कार्यकर्ता घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए एसएमएस अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
ये भी पढ़ें : बिश्नोई समाज के 29 नियम, 9 को सलमान ने तोड़ा: जानें इस पंथ की पूरी कहानी
.