राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

मुख्यमंत्री की विदेश यात्रा में कौन है राजस्थान का निवेश का नायक? जानिए इस गेम चेंजर के बारे में!

Rising Rajasthan Investment Summit: राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट (Rising Rajasthan Investment Summit) से पहले, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इन दिनों जर्मनी और यूके के दौरे पर हैं। इसी क्रम में सोमवार को राजधानी जयपुर में अर्बन सेक्टर का प्री समिट आयोजित...
06:19 PM Oct 14, 2024 IST | Rajesh Singhal

Rising Rajasthan Investment Summit: राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट (Rising Rajasthan Investment Summit) से पहले, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इन दिनों जर्मनी और यूके के दौरे पर हैं। इसी क्रम में सोमवार को राजधानी जयपुर में अर्बन सेक्टर का प्री समिट आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में स्लम रिहैबिलिटेशन, अर्बन प्लानिंग के लिए आईटी सॉल्यूशन, वेस्ट टू वेल्थ, और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। इस दौरान 76 हजार करोड़ रुपये के निवेश का करार भी किया गया।

350 बिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य

मुख्य अतिथि मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने बताया कि आज 76 हजार करोड़ रुपये के निवेश का करार हुआ है। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि राइजिंग राजस्थान समिट से पहले हम इस राशि को दुगना कर सकें। निवेशकों को आमंत्रित करते हुए उन्होंने कहा, "यह अपार अवसरों की भूमि है। हम ऐसा राजस्थान बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं जहां विकास और समृद्धि हो।"

निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए उठाए जाएंगे कदम

मुख्य सचिव सुधांश पंत ने बताया कि मुख्यमंत्री ने पहले वर्ष में इन्वेस्टमेंट समिट आयोजित करने का निर्णय लिया है, जिससे निवेशकों को सरकार के सकारात्मक रवैये का भरोसा मिले। उन्होंने कहा कि सभी करारों के लिए नोडल ऑफिसर नियुक्त किए जाएंगे, जो लगातार फॉलो अप करेंगे। स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों को प्रोपोजल के लिए अधिकार दिए जाएंगे, ताकि उन्हें स्थानीय स्तर पर जल्दी से निपटाया जा सके। इस प्रकार, राज्य सरकार ने निवेशकों के लिए एक सहज और प्रगतिशील वातावरण तैयार करने का संकल्प लिया है, जिससे राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूत किया जा सके।

यह भी पढ़ें:सावधान! उदयपुर शहर के करीब पहुंच गया खूंखार लेपर्ड, बछड़े का किया शिकार...खून देख चिल्लाई महिला

यह भी पढ़ें:Rajasthan: राजस्थान में सांप ने ले ली 4 लोगों की जान ! करौली में पिता-पुत्र की मौत, सिरोही में युवक-युवती को काटा

Tags :
bhajanlal sharma breaking newsbhajanlal sharma in japanbhajanlal sharma latest newsRising Rajasthan InvestmentRising Rajasthan SummitRising Rajasthan Summit 2024UDH Minister Jhabar Singh KharraWaste to Wealth
Next Article