राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

IIFA आयोजन पर सियासत गरम! कांग्रेस पर लगाया गंभीर आरोप, कहा...जनता के पैसों की लूट हुई!

राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। खासकर जब मामला बड़े आयोजन और सरकारी खर्चों से जुड़ा हो, तो राजनीति और भी गरमा जाती है।
12:32 PM Mar 14, 2025 IST | Rajesh Singhal

Jaipur News: राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। खासकर जब मामला बड़े आयोजन और सरकारी खर्चों से जुड़ा हो, तो राजनीति और भी गरमा जाती है। हाल ही में राजधानी जयपुर में आयोजित IIFA अवॉर्ड्स को लेकर सियासी संग्राम छिड़ गया है। कांग्रेस ने इस भव्य आयोजन पर 100 करोड़ रुपए खर्च करने का आरोप लगाया, जिससे राज्य की राजनीति में भूचाल आ गया।

इस आरोप पर उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कांग्रेस को करारा जवाब देते हुए कहा कि विपक्ष को सिर्फ कमियां निकालने की आदत है, लेकिन हमने राजस्थान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान देने का काम किया है। (Jaipur News)उन्होंने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के भ्रष्टाचार और फिजूलखर्ची पर भी चर्चा होनी चाहिए। दीया कुमारी के इस बयान से साफ हो गया है कि IIFA आयोजन केवल मनोरंजन का मंच नहीं, बल्कि अब राजनीतिक बयानबाजी का अखाड़ा बन चुका है।

कांग्रेस के आरोप बेबुनियाद...

जयपुर में मीडिया से बात करते हुए दीया कुमारी  ने कहा कि IIFA आयोजन केवल मनोरंजन तक सीमित नहीं था, बल्कि इससे राजस्थान के पर्यटन, फिल्म इंडस्ट्री और निवेश को बड़ा बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कांग्रेस के आरोपों को खारिज करते हुए कहा, "हमने राजस्थान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्रांड बनाने का काम किया है, लेकिन कांग्रेस को यह सहन नहीं हो रहा।"

दीया कुमारी ने विपक्ष को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान कई घोटाले हुए, लेकिन उन पर कोई चर्चा नहीं होती। उन्होंने कहा, "विपक्ष जो 100 करोड़ के घोटाले की बात कर रहा है, वह पूरी तरह से झूठ है। हम जल्द ही कांग्रेस सरकार में हुए घोटालों का पर्दाफाश करेंगे।"

‘खर्च का हिसाब देने को तैयार सरकार’

दीया कुमारी ने आगे कहा कि राजस्थान सरकार पारदर्शिता में विश्वास रखती है और IIFA आयोजन पर हुए खर्च का पूरा हिसाब विधानसभा में पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा, "कांग्रेस सरकार में बिना काम के करोड़ों रुपये खर्च किए गए, लेकिन हमने एक ऐसा आयोजन किया है जिससे राजस्थान की ब्रांडिंग होगी।" उप मुख्यमंत्री ने कांग्रेस से सवाल किया कि उन्होंने अपने कार्यकाल में ऐसा कौन-सा बड़ा आयोजन किया था, जिससे राजस्थान को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली हो? उन्होंने कहा कि कांग्रेस सिर्फ आलोचना करना जानती है, लेकिन कोई ठोस विकास कार्य नहीं करती।

‘IIFA से राजस्थान को मिला इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म’

दीया कुमारी ने कहा कि IIFA जैसे आयोजनों से राजस्थान को एक नई पहचान मिलेगी। उन्होंने कहा, "इस आयोजन के माध्यम से राजस्थान में निवेश, पर्यटन और रोजगार के नए अवसर खुलेंगे। आने वाले वर्षों में हम फिल्म सिटी बनाने की दिशा में भी आगे बढ़ेंगे।"

उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि विपक्ष की मानसिकता नकारात्मक है और वे केवल दूसरों के काम में कमियां निकालते हैं। "अगर कांग्रेस सरकार इतने ही चिंतित थी, तो उन्होंने अपने कार्यकाल में कोई बड़ा आयोजन क्यों नहीं किया?"

IIFA विवाद पर विधानसभा में गरमाई राजनीति

राजस्थान विधानसभा में IIFA आयोजन को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच जमकर बहस हुई। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सरकार पर आरोप लगाया कि यह आयोजन केवल सरकार की ब्रांडिंग के लिए किया गया और इसमें 100 करोड़ रुपये फिजूल खर्च कर दिए गए।

जूली ने आरोप लगाया कि इस आयोजन में केवल शाहरुख खान को बुलाया गया, जबकि बाकी कोई भी फर्स्ट ग्रेड का कलाकार नहीं था। उन्होंने कहा कि सरकार टूरिज्म को बढ़ावा देने के नाम पर तुरंत 100 करोड़ रुपये जारी कर देती है, लेकिन खाटू श्याम मंदिर के लिए घोषित बजट आज तक जारी नहीं किया गया।

‘कांग्रेस का दोहरा चरित्र उजागर’

विधानसभा में जवाब देते हुए पर्यटन मंत्री ने कहा कि कांग्रेस का दोहरा चरित्र उजागर हो गया है। उन्होंने कहा, "जब कांग्रेस सत्ता में थी, तब उन्होंने खुद 20 करोड़ रुपये राजस्थान टूरिज्म की एक फिल्म बनाने में खर्च कर दिए, जिसका कोई फायदा नहीं हुआ। लेकिन जब हमने राजस्थान की ब्रांडिंग के लिए IIFA जैसा बड़ा आयोजन किया, तो वे विरोध कर रहे हैं।"

सरकार ने यह भी साफ किया कि IIFA आयोजन से राजस्थान में टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा, जिससे आने वाले समय में हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा और राज्य की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।

सियासी घमासान और तेज होने की संभावना

IIFA अवॉर्ड्स को लेकर राजस्थान में सियासत लगातार गर्मा रही है। कांग्रेस और बीजेपी के बीच इस मुद्दे पर आरोप-प्रत्यारोप जारी हैं। अगले कुछ दिनों में इस विवाद के और तूल पकड़ने की संभावना है। अब देखना होगा कि सरकार अपने फैसले पर अडिग रहती है या कांग्रेस के विरोध के बाद कोई बदलाव करती है।

यह भी पढ़ें: 100 करोड़ फूंक दिए, लेकिन IIFA में नहीं दिखा वो जलवा! जूली ने सरकार पर साधा निशाना!

यह भी पढ़ें:  सियासी हलचल के बीच विधानसभा में ब्रेक, मगर 21 मार्च तक पारित होंगे अहम बिल…जानिए पूरी लिस्ट!

Tags :
Deputy Chief Minister Diya Kumaridiya kumariIIFA Controversyjaipur news in hindijaipur news latestJaipur News RajasthanLeader of Opposition Tikaram Julierajasthan budget sessionRajasthan Budget Session 2025rajasthan budget session newsSonu Nigam IIFA Controversyआईफा 2025आईफा आयोजनकांग्रेस बनाम बीजेपीजयपुर में आईफा 2025जयपुर समाचारजयपुर समाचार हिंदीटूरिज्म प्रमोशनडिप्टी सीएम दीया कुमारीराजस्थान पर्यटनराजस्थान राजनीतिराजस्थान राजनीति खबरेंराजस्थान राजनीति लेटेस्ट अपडेटवित्त मंत्री दीया कुमारी
Next Article