राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

नरेश मीणा से थप्पड़ खाने वाले SDM अमित चौधरी के चर्चित किस्से, "जानें पूरी कहानी!"

Naresh Meena Slapped Case:राजस्थान में कांग्रेस के बागी नेता नरेश मीणा का 'थप्पड़ कांड' इन दिनों राजनीतिक गलियारों में गरमाया हुआ है। इस विवाद में नरेश मीणा और उनके समर्थकों की गिरफ्तारी के बाद एक और नाम चर्चा में आया...
12:50 PM Nov 18, 2024 IST | Rajesh Singhal

Naresh Meena Slapped Case:राजस्थान में कांग्रेस के बागी नेता नरेश मीणा का 'थप्पड़ कांड' इन दिनों राजनीतिक गलियारों में गरमाया हुआ है। इस विवाद में नरेश मीणा और उनके समर्थकों की गिरफ्तारी के बाद एक और नाम चर्चा में आया है, (Naresh Meena Slapped Case) वह है मालपुरा के एसडीएम अमित चौधरी। एक अधिकारी के तौर पर कई विवादों में घिरे अमित चौधरी का करियर और उनका विवादों से गहरा रिश्ता रहा है। बूंदी जिले के हिंडोली और मालपुरा जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में एसडीएम के रूप में कार्य करते हुए वे पहले भी कई बार विवादों का सामना कर चुके हैं। आइए जानते हैं थप्पड़ कांड में सुर्खियों में आए एसडीएम अमित चौधरी की कहानी और उनके पीछे के विवादों के बारे में।

हिंडोली में दलित महिला के साथ अभद्र व्यवहार का मामला

2 साल पहले, एसडीएम अमित चौधरी पर बूंदी जिले के हिंडोली में एक दलित महिला के साथ अभद्र व्यवहार करने का गंभीर आरोप लगा था। महिला ने एसडीएम पर जमीन के मामले में धमकाने का आरोप लगाया। इस घटना के बाद सरकार को अमित चौधरी को एपीओ (अवकाश पर भेजे जाने) करना पड़ा। यह मामला इतना तूल पकड़ा कि एसडीएम की प्रशासनिक कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठने लगे।

मालपुरा में पत्रकार की दुकान तोड़ने का विवाद

मालपुरा में एक पत्रकार की दुकान को एसडीएम अमित चौधरी द्वारा ध्वस्त करने की घटना ने नया बवाल खड़ा किया। पत्रकार अनिल पारीक ने आरोप लगाया कि उनके दुकान को तोड़ा गया, जबकि मामला न्यायालय में था और कोर्ट से स्टे लिया हुआ था। इसके बावजूद एसडीएम और उनके सहयोगियों ने जबरन दुकान तोड़ी और सामान भी जब्त कर लिया। जब पारीक ने न्यायालय में शिकायत की, तो एसडीएम ने उनके माता-पिता को धमकाया, जिससे स्थिति और भी तनावपूर्ण हो गई।

अमित चौधरी का हर जगह रहा विवादों से घिरा कार्यकाल

एसडीएम अमित चौधरी जहां भी तैनात रहे, उनका कार्यकाल हमेशा विवादों से घिरा रहा। धौलपुर में 5 दिन, हिंडोली में 6 महीने, और नागौर में 4 महीने काम करने के बाद उन्हें विवादों के कारण हटाया गया। उनकी तैनाती पर हर जगह बवाल मचा रहा, जिससे उनके प्रशासनिक करियर की छवि प्रभावित हुई।

2019 बैच के आरएएस अधिकारी और विवादों से पुराना नाता

अमित चौधरी 2019 बैच के आरएएस अधिकारी हैं और मूलतः अलवर जिले के निवासी हैं। उन्होंने झालावाड़, डूंगरपुर, बूंदी, और नागौर जिलों में एसडीएम के रूप में कार्य किया। उनके विवादों और कार्यकाल में कई उतार-चढ़ाव आए हैं। वर्तमान में, वह मालपुरा (टोंक) में एसडीएम के पद पर कार्यरत हैं, जहां उनके कार्यों पर अभी भी लगातार सवाल उठ रहे हैं।

SDM अमित चौधरी का प्रशासनिक करियर और विवादों का गहरा रिश्ता

अमित चौधरी का नाम अब तक कई विवादों में जुड़ा रहा है, और उनका कार्यकाल हमेशा छोटा ही रहा। उनकी कार्यशैली पर लगातार सवाल उठ रहे हैं, और उनका ये विवादास्पद इतिहास अभी भी सुर्खियों में है।

यह भी पढ़ें: 

Bikaner: खेत में मिली 10 करोड़ की हेरोइन ! बीकानेर में बेचने की कोशिश कर रहे थे, पुलिस ने दबोचा

Tags :
Controversial SDMJaipur NewsNaresh Meena Slapped Casenaresh meena slapped sdmnaresh meena slapped sdm top newsRajasthan NewsRajasthan PoliceSDM Amit Chaudharyएसडीएम थप्पड़ कांडएसडीएम विवादजयपुर समाचार हिंदीनरेश मीणामालपुरा एसडीएमराजस्थान राजनीति
Next Article