राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Jaipur Tanker Blast: वसुंधरा राजे ने कहा... यह कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं, भांकरोटा टैंकर हादसा एक मानवीय त्रासदी है

Jaipur LPG Tanker Blast Incident:अजमेर रोड पर भांकरोटा में हुए टैंकर ब्लास्ट ने न केवल प्रदेश की जनता को गहरा झटका दिया, बल्कि इस दुर्घटना ने सरकार और प्रशासन की तत्परता को भी चुनौती दी है। घटना के बाद प्रदेश...
03:29 PM Dec 23, 2024 IST | Rajesh Singhal

Jaipur LPG Tanker Blast Incident:अजमेर रोड पर भांकरोटा में हुए टैंकर ब्लास्ट ने न केवल प्रदेश की जनता को गहरा झटका दिया, बल्कि इस दुर्घटना ने सरकार और प्रशासन की तत्परता को भी चुनौती दी है। घटना के बाद प्रदेश सरकार और जयपुर जिला प्रशासन राहत कार्यों में जुटे हुए हैं, घायलों और उनके परिजनों को हर संभव मदद देने का प्रयास कर रहे हैं। (Jaipur LPG Tanker Blast Incident:)इस दुखद घटना को लेकर भाजपा नेता वसुंधरा राजे ने कहा कि यह कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है, बल्कि यह एक मानवीय समस्या है, जिसे प्राथमिकता के साथ हल किया जाना चाहिए। वसुंधरा राजे का यह बयान राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है, क्योंकि उनका यह रुख सरकार के खिलाफ की गई आलोचना से एकदम अलग है।

यह एक दिल दहला देने वाली घटना है

जयपुर आग दुर्घटना पर राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की वरिष्ठ नेता वसुंधरा राजे ने कहा कि यह एक अत्यंत बड़ा और दिल दहला देने वाला हादसा है। वसुंधरा राजे ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा, "पहले तो मैं उन सभी लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं, जो इस दुर्घटना में हमें छोड़ कर चले गए। यह घटना हमारे लिए बहुत दुखद है और हम सभी इस गहरे आघात से जूझ रहे हैं।"

मदद करने वालों की सराहना

घायलों के इलाज के बारे में वसुंधरा राजे ने कहा, "अस्पताल में भर्ती घायलों के इलाज में डॉक्टरों, नर्सों, अटेंडेंट्स और सभी सहायता करने वाले कर्मचारियों की कड़ी मेहनत और समर्पण सराहनीय है। इसके अलावा, भामाशाहों और समाज के उन सभी लोगों का मैं दिल से धन्यवाद करती हूं, जो इस संकट की घड़ी में मदद के लिए आगे आए हैं। यह एक मानवीय संकट है और हम सभी मिलकर इसे संभालने की कोशिश कर रहे हैं।" साथ ही, उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की।

 दर्दनाक हादसे का सच

अजमेर रोड पर भांकरोटा के पास शुक्रवार सुबह हुए इस दर्दनाक हादसे ने ना केवल जयपुर, बल्कि पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। एलपीजी से भरे टैंकर के यू-टर्न लेते समय हुई भिड़ंत के बाद गैस रिसाव और आग लगने से एक भयावह स्थिति उत्पन्न हुई। हादसे में 13 लोगों की जान चली गई, जिनमें कई तो पूरी तरह से जल गए। 32 लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जिनमें से कई की हालत नाजुक बनी हुई है। इस दिल दहला देने वाली घटना में घायल लोगों का इलाज अस्पतालों में जारी है, और प्रशासन राहत कार्यों में जुटा हुआ है।

यह भी पढ़ें:Rajasthan: जयपुर गैस टैंकर ब्लास्ट में घायलों के लिए ‘देवदूत’ बने स्थानीय लोग, अब पुलिस करेगी सम्मान

यह भी पढ़ें: Jaipur Tanker Blast: कैसे हुआ जयपुर गैस टैंकर हादसा! 14 लोगों की मौत का जिम्मेदार कौन; जांच के लिए SIT गठित

Tags :
bhankrota fire incidentEx CM Vasundhara Rajefire incident in bhankrotaJaipur Gas Tanker blastJaipur LPG Tanker Blast IncidentJaipur policeRajasthan NewsRajasthan PoliticsVasundhara Raje Condolencesजयपुर एलपीजी टैंकर ब्लास्टभांकरोटा अग्निकांड जयपुरराजस्थान न्यूज़
Next Article