• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

गुलाबी नगरी में सियासी पतंगबाजी, मोदी और गहलोत की तस्वीरों वाली पतंगें करेंगी सियासी पेंच लड़ाना

Jaipur kite flying: मकर संक्रांति का पर्व इस बार जयपुर में विशेष उत्साह के साथ मनाया जाएगा। जहां एक ओर शहर में पतंगबाजी का जुनून चरम पर होगा, वहीं दूसरी ओर मौसम का रुख भी इस बार पतंगबाजी के लिए...
featured-img

Jaipur kite flying: मकर संक्रांति का पर्व इस बार जयपुर में विशेष उत्साह के साथ मनाया जाएगा। जहां एक ओर शहर में पतंगबाजी का जुनून चरम पर होगा, वहीं दूसरी ओर मौसम का रुख भी इस बार पतंगबाजी के लिए अनुकूल रहेगा। दक्षिण-पूर्व से पश्चिम दिशा में चलने वाली हवाएं 5 से 10 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से होंगी, जो पतंग उड़ाने वालों के लिए एक आदर्श स्थिति तैयार करेंगी। हालांकि, सुरक्षा के दृष्टिकोण से एयरपोर्ट के आसपास एक किलोमीटर के दायरे में पतंग (Jaipur kite flying)और लालटेन उड़ाने पर प्रतिबंध रहेगा, जबकि दिन में चार घंटे पतंगबाजी पर रोक होगी। फिर भी, जयपुर में मकर संक्रांति का उत्साह अपने चरम पर रहेगा, और लोग इस पर्व को धूमधाम से मनाने के लिए तैयार हैं।

मकर संक्रांति ... अस्पतालों में विशेष इंतजाम

मकर संक्रांति के दौरान होने वाली दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए जयपुर के प्रमुख अस्पतालों में विशेष इंतजाम किए गए हैं। एसएमएस अस्पताल में ट्रॉमा सेंटर को पूरी तरह से तैयार रखा गया है, जहां न्यूरोसर्जरी, ऑर्थोपेडिक्स, प्लास्टिक सर्जरी और जनरल सर्जरी विभाग के डॉक्टर 24 घंटे सेवाएं देंगे। जयपुरिया हॉस्पिटल समेत अन्य अस्पतालों में भी डॉक्टरों की विशेष ड्यूटी लगाई गई है, ताकि किसी भी दुर्घटना से निपटा जा सके।

सियासी संदेशों की उड़ान

मशहूर कलाकार अब्दुल गफ्फार अंसारी पिछले 50 वर्षों से हांडीपुरा बाजार का हिस्सा हैं और वह राजनीतिक हस्तियों की तस्वीरों वाली पतंगें बनाते हैं। अटल बिहारी वाजपेयी, नरेंद्र मोदी, भजनलाल, दीया कुमारी, अशोक गहलोत, सचिन पायलट जैसे नेताओं की तस्वीरों वाली पतंगें बनाकर वह इन्हें भेंट करते हैं। उनका कहना है कि पतंगें और नेता दोनों ही हवा के रुख के अनुसार दिशा बदलते हैं।

मकर संक्रांति के दौरान 20 करोड़ रुपये का व्यापार

जयपुर में मकर संक्रांति के दौरान पतंगबाजी से लगभग 20 करोड़ रुपये का व्यापार होता है। हालांकि, चाइनीज मांझे के कारण बढ़ते हादसों को देखते हुए प्रशासन ने चाइनीज मांझा बेचने पर सख्ती बरतने और नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए पुलिस को निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें: “धर्मांतरण पर सख्ती!” राजस्थान सरकार का नया कदम, 31 जनवरी से बजट सत्र में होगा विधेयक

यह भी पढ़ें: राजे की मुस्कान और सियासी सक्रियता… क्या बीजेपी में उनका अगला कदम है एक बड़ा सरप्राइज?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो