Rajasthan: ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी का CM भजनलाल को लेटर, सहानुभूति की सिफारिश ! जानें क्या है मामला?
Hema Malini Letter Rajasthan CM: ड्रीम गर्ल के नाम से मशहूर फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखा है। (Hema Malini Letter Rajasthan CM) हेमा मालिनी उत्तर प्रदेश की मथुरा लोकसभा सीट से भाजपा की सांसद हैं। पिछले दिनों उनसे एक महिला ने मुलाकात की थी, इस महिला के आग्रह पर ही भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने मुख्यमंत्री भजनलाल को पत्र लिखा है। क्या है हेमा मालिनी के खत का मजमून...?
हेमा मालिनी का CM भजनलाल को पत्र
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को मथुरा से भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने पत्र लिखा है। जिसमें हेमा मालिनी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से एक बिजली कर्मचारी के ट्रांसफर की सिफारिश की है और पत्र पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का अनुरोध किया है। बताया जा रहा है कि अब मुख्यमंत्री स्तर पर ही इस पत्र पर फैसला होगा। फिलहाल इस पत्र को लेकर बिजली विभाग में चर्चा चल पड़ी हैं।
हेमा मालिनी ने क्यों लिखा CM को लेटर?
मथुरा सांसद हेमा मालिनी से पिछले दिनों मथुरा की एक महिला ने मुलाकात की थी। महिला ने सांसद हेमा मालिनी को बताया कि उसकी तबीयत खराब रहती है, पति राजस्थान में बिजली विभाग में कर्मचारी हैं। अगर आप उनका भरतपुर ट्रांसफर करवा दें तो हमें परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। बताया जा रहा है कि महिला की फरियाद पर ही हेमा मालिनी ने CM भजनलाल को पत्र लिखकर बिजली विभाग के हेल्पर के ट्रांसफर की सिफारिश की है और इस पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने को कहा है।
हेमा मालिनी की सिफारिश कराने वाला है कौन?
सांसद हेमा मालिनी की ओर से ट्रांसफर की इस सिफारिश अब लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है। लोग जानना चाहते हैं कि आखिर वो कौनसा कर्मचारी है, जिसने ट्रांसफर के लिए ड्रीम गर्ल से CM को लेटर लिखवा दिया। वो शख्स निरंजन हैं, जो भरतपुर के रहने वाले हैं। फिलहाल करौली जिले के हिंडौन सिटी में बिजली विभाग में कार्यरत हैं। बताया जा रहा है कि इनकी पत्नी मथुरा की हैं और बीमार रहती हैं। एक आठ साल की बेटी भी है, परिवार की देखभाल अच्छे से हो सके, इसलिए इनकी पत्नी ने ही हेमा मालिनी से ट्रांसफर की सिफारिश का आग्रह किया था।
यह भी पढ़ें: Rajasthan: भ्रष्ट अफसरों पर कार्रवाई की मंजूरी देने में देरी क्यों ? गजेंद्र सिंह खींवसर ने किया खुलासा
यह भी पढ़ें: सांडों की टक्कर में गई जान, अब सरकार और पंचायत देंगे 33.25 लाख! जानें क्या है पूरा मामला?
.