• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

आसमान से न्याय होगा! बेनीवाल बोले- ‘हेलीकॉप्टर से लटकने की तैयारी कर लो, सच छिपा नहीं सकते!

नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल कहा कि जरूरत पड़ी तो वे अधिकारियों को हेलीकॉप्टर से उल्टा लटकाकर जांच करवाएंगे
featured-img

Hanuman Beniwal: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के सुप्रीमो और नागौर लोकसभा सीट से सांसद हनुमान बेनीवाल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक विवादित वीडियो को लेकर चर्चा में हैं। इस वीडियो में वे अधिकारियों को लेकर कड़ी चेतावनी देते हुए नजर आ रहे हैं, जिसमें उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो वे अधिकारियों को हेलीकॉप्टर से उल्टा लटकाकर जांच करवाएंगे। (Hanuman Beniwal) बेनीवाल का यह बयान उनके सख्त रुख को दर्शाता है, जिसमें उन्होंने दिल्ली से आने वाली अधिकारियों की टीम के साथ सीबीआई को भी शामिल करने की बात कही।

सांसद बेनीवाल की नाराजगी का कारण

नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल हाल ही में सड़क निर्माण कार्य को लेकर नाराज हुए। कृषि मंडी तिरहे से गोगेलाव तिराहे तक सड़क को फोरलेन बनाने का आदेश जारी किया गया था, लेकिन ठेकेदार द्वारा पूरी सड़क को तोड़ने के बजाय केवल कुछ हिस्सों को तोड़ा गया और जगह-जगह पर काम अधूरा छोड़ दिया गया। इस पर बेनीवाल ने एनएच (नेशनल हाइवे) के अधिकारियों को फटकार लगाई और सख्त निर्देश दिए कि जब तक सड़क में रखे गए एंडुलेशन (कंक्रीट के उतार-चढ़ाव) को हटाया नहीं जाएगा, तब तक वे पीछे नहीं हटेंगे। उनका यह कहना था कि बार-बार पैसा बर्बाद करने से बेहतर है कि पूरी सड़क को तोड़कर फिर से बनवाया जाए।

'जनता के सेवक बने, मालिक न बनें'

बेनीवाल ने अधिकारियों और कर्मचारियों को कड़ी चेतावनी दी कि सरकारी नौकरी का मतलब जनता की सेवा करना है, न कि जनता के मालिक बनना। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सत्ता में बैठे लोग अपनी स्थिति को लेकर कोई गलतफहमी न पालें। वे कहते हैं, "अगर कोई अधिकारी या कर्मचारी नागौर में भ्रष्टाचार करेगा तो वह रिटायरमेंट के बाद भी बुढ़ापे में जेल जाने से नहीं बच पाएगा, क्योंकि कागज हमेशा चलते हैं।" सांसद ने यह भी कहा कि उनका उद्देश्य केवल जरूरतमंदों और अंतिम व्यक्ति को लाभ पहुंचाना है, और जो निर्देश दिए जाएं, उनका पालन समय पर किया जाए ताकि काम की सार्थकता बनी रहे।

यह भी पढ़ें: मां की डांट पर 10 साल के बेटे ने उठाया खौफनाक कदम! घर के पास पेड़ पर फंदा लगाकर झूल गया

यह भी पढ़ें: ‘समरावता हिंसा में बाहरी साजिश का हाथ तो नहीं…’ टोंक पहुंचे राष्ट्रीय ST आयोग के सदस्य ने क्या राज खोला?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो