राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

गमछा हिलाकर नाचने वाले नेता की असलियत..,बेनीवाल ने खोल दी पोल!

Hanuman Beniwal: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (रालोपा) के राष्ट्रीय संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ( MP Hanuman Beniwal) ने बिना नाम लिए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर करारा हमला बोला है। बेनीवाल ने कहा कि जो नेता सिर्फ गमछा...
06:27 PM Oct 06, 2024 IST | Rajesh Singhal

Hanuman Beniwal: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (रालोपा) के राष्ट्रीय संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ( MP Hanuman Beniwal) ने बिना नाम लिए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर करारा हमला बोला है। बेनीवाल ने कहा कि जो नेता सिर्फ गमछा लहराकर तेजल सुपर-डुपर गाने पर नाचते हैं, वे किसी की मदद नहीं कर सकते। उन्होंने कहा, "हाथ में गमछा लहराने से कुछ नहीं होगा, लड़ाई लड़नी पड़ेगी।" बेनीवाल ने यह बयान नागौर के गौराऊ गांव में एक कार्यक्रम के दौरान दिया। इसके साथ ही उन्होंने हाल ही में शहीद हुए जवानों के मामले पर भी सरकार पर सवाल उठाए।

डोटासरा के डांस पर बेनीवाल का तंज

गोविंद सिंह डोटासरा का नाम लिए बिना हनुमान बेनीवाल ने उन पर तंज कसा और कहा, "गमछा लहराकर नाचने वाले नेता आपकी मदद नहीं कर सकते। असली लड़ाई लड़नी पड़ती है, यह कोई प्रदर्शन नहीं है।" डोटासरा का अनोखा डांस अंदाज राजस्थान विधानसभा और लोकसभा चुनाव के दौरान काफी चर्चित हुआ था, जिसमें उन्होंने कई बार गमछा लहराकर डांस किया था।

शहीदों के सम्मान पर बेनीवाल का सवाल

हनुमान बेनीवाल ने अपने संबोधन में शहीद जवानों के मामले को लेकर भी सवाल उठाए और कहा कि सेना के जवानों के सम्मान में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शहीद जवानों की बॉडी को लेकर सरकार को पूरी तरह सम्मानजनक तरीके से पेश आना चाहिए।

लोकसभा चुनाव में रालोपा-कांग्रेस गठबंधन

नागौर लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और रालोपा का गठबंधन हुआ था, जिसमें हनुमान बेनीवाल ने कांग्रेस के सहयोग से भाजपा की उम्मीदवार ज्योति मिर्धा को हराया था। यह गठबंधन भाजपा को रोकने के लिए किया गया था।

उपचुनाव में फंसा गठबंधन का पेच

आगामी उपचुनाव में रालोपा और कांग्रेस के बीच गठबंधन पर असमंजस की स्थिति बनी हुई है, विशेष रूप से खींवसर सीट पर, जो बेनीवाल की परंपरागत सीट मानी जाती है। कांग्रेस का कहना है कि वह सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी, वहीं बेनीवाल खींवसर सीट को अपनी परंपरागत सीट बताकर यहां से जीत का दावा कर रहे हैं।

जाट राजनीति में वर्चस्व की जंग

हनुमान बेनीवाल और गोविंद सिंह डोटासरा दोनों ही जाट समाज से आते हैं, और दोनों के ही समाज में अलग-अलग जनाधार हैं। बेनीवाल की यह टिप्पणी जाट राजनीति में वर्चस्व की लड़ाई से भी जोड़कर देखी जा रही है।

यह भी पढ़ें :Churu: सालासर में ओम माथुर की पूजा अर्चना...क्या है उनकी खास प्रार्थना?

यह भी पढ़ें : भजनलाल सरकार का 'दिवाली गिफ्ट'... राजस्थान के कर्मचारियों को NPS से निकाले पैसे की जमा की जरूरत नहीं!"

Tags :
ByElectionsCircusGovernmentCongressgovind singh dotasrahanuma beHanumanBeniwalJat PoliticsPolitical ChangeRajasthanRajasthan Politics
Next Article