राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

रेवंतराम डांगा के आरोपों पर बोले हनुमान बेनीवाल! "जहां भी रहेंगे, वही हरकतें करेंगे, यही उनका काम है

खासकर बीजेपी विधायक रेवंतराम डांगा द्वारा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को लिखे पत्र के बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गई है।
02:38 PM Mar 17, 2025 IST | Rajesh Singhal

Hanuman Beniwal: राजस्थान की सियासत में इन दिनों बयानबाजी का दौर चरम पर है। खासकर बीजेपी विधायक रेवंतराम डांगा द्वारा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को लिखे पत्र के बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। अब इस मामले पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

जोधपुर से दिल्ली रवाना होने से पहले हनुमान बेनीवाल ने मीडिया से बातचीत में साफ कहा कि इस पूरे मामले से उनका कोई लेना-देना नहीं है। (Hanuman Beniwal) उन्होंने कहा, "अब सरकार बीजेपी की है, उसमें मैं क्या कर सकता हूं? रेवंतराम डांगा पहले मेरे साथ थे, लेकिन अब वे बीजेपी में हैं, इसलिए मेरी इसमें कोई भूमिका नहीं है।"इसके साथ ही हनुमान बेनीवाल ने डांगा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे जहां भी रहेंगे, इसी तरह की हरकतें करेंगे। वहीं, मानवेंद्र सिंह से मुलाकात के सवाल पर बेनीवाल ने कहा कि उनके साथ उनके अच्छे संबंध रहे हैं और यह केवल एक शिष्टाचार भेंट थी।

"अब सरकार उनकी है, मैं इसमें क्या कर सकता हूं?"

मीडिया से बातचीत के दौरान हनुमान बेनीवाल ने रेवंतराम डांगा के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, "मुझे इस मामले की कोई जानकारी नहीं है। अब सरकार उनकी है, उसमें मैं तो क्या कर सकता हूं?" उन्होंने यह भी साफ किया कि डांगा पहले RLP के सदस्य थे, लेकिन अब बीजेपी में शामिल हो चुके हैं, इसलिए उनकी किसी भी गतिविधि से अब RLP का कोई लेना-देना नहीं है।

बेनीवाल ने आगे कहा, "डांगा जहां भी रहेंगे, वहां इस तरह की हरकतें करेंगे, यही उनका काम है। उन्हें सस्ती लोकप्रियता हासिल करने की आदत है और वह हमेशा ऐसे ही सुर्खियों में बने रहना चाहते हैं।"

डांगा ने बेनीवाल पर लगाए थे ये आरोप

गौरतलब है कि बीजेपी विधायक रेवंतराम डांगा ने हाल ही में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर हनुमान बेनीवाल पर राजनीतिक हस्तक्षेप करने और सत्ता में दबदबा बनाने का आरोप लगाया था। डांगा ने पत्र में लिखा कि बेनीवाल दोनों पार्टियों (बीजेपी और RLP) के बीच सांठगांठ करके अपने हित साध रहे हैं, जिससे खींवसर में बीजेपी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ अन्याय हो रहा है। उन्होंने यह भी दावा किया कि ट्रांसफर और पोस्टिंग को लेकर बेनीवाल का हस्तक्षेप बढ़ रहा है, जिससे पार्टी कमजोर हो सकती है।

बेनीवाल ने पलटवार करते हुए दिया जवाब

बेनीवाल ने इन आरोपों को पूरी तरह से बेबुनियाद और निराधार बताया। उन्होंने कहा, "डांगा को पहले यह तय करना चाहिए कि वह बीजेपी में हैं या RLP में। वह पहले मेरे ही साथ थे और अब पार्टी छोड़ चुके हैं, इसलिए उनकी बातें अब मेरे लिए मायने नहीं रखतीं। अगर उन्हें कोई समस्या है तो वह अपनी सरकार से बात करें, मुझसे क्यों सवाल कर रहे हैं?"

मानवेंद्र सिंह से मुलाकात पर दिया जवाब

जब बेनीवाल से मानवेंद्र सिंह से मुलाकात को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने इस पर भी सफाई दी। उन्होंने कहा, "मानवेंद्र सिंह से मेरे पुराने और अच्छे संबंध हैं। जब से वह बीजेपी में थे, तब से हमारी मुलाकातें होती रही हैं। कल अचानक उनसे मुलाकात हो गई, तो होली की राम-राम कर ली, इसमें कोई बड़ी बात नहीं है।"

राजस्थान की राजनीति में हलचल तेज

रेवंतराम डांगा द्वारा मुख्यमंत्री को लिखे पत्र के बाद राजस्थान की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। बीजेपी के अंदरूनी मतभेद अब खुलकर सामने आने लगे हैं। इस मामले में हनुमान बेनीवाल का बयान भी चर्चा का विषय बन गया है। अब सबकी नजर इस पर है कि बीजेपी नेतृत्व इस विवाद को कैसे संभालता है और क्या रेवंतराम डांगा के आरोपों की कोई जांच होगी।

क्या बीजेपी और RLP के बीच फिर से तनाव बढ़ेगा या मामला जल्द ही ठंडा पड़ जाएगा? यह देखना दिलचस्प होगा।

 

(जोधपुर से पुनीत माथुर की रिपोर्ट)

 

यह भी पढ़ें: राजस्थान कांग्रेस में भूचाल! डोटासरा का विधानसभा न जाने का फैसला, पार्टी में सियासी हलचल!

यह भी पढ़ें: “क्या मैं सिर्फ एक मोहर?” सरकार में बेनीवाल का दखल बढ़ा, बीजेपी विधायक डांगा की नाराजगी खुलकर आई!

 

Tags :
BJP MLA KhimsarBJP vs RLP conflictHanuman beniwalHanuman Beniwal Jodhpurhanuman beniwal newsjodhpur news latestJodhpur News RajasthanRevantaram Danga controversyआरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवालजोधपुर न्यूज राजस्थानजोधपुर न्यूज हिंदीजोधपुर समाचारनागौर सांसद हनुमान बेनीवालबीजेपी बनाम आरएलपी विवादमानवेंद्र सिंह मुलाकातराजस्थान राजनीतिराजस्थान राजनीति अपडेट्सरेवंतराम डांगारेवंतराम डांगा विवादसांसद हनुमान बेनीवाल
Next Article