राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan: मंत्री की गर्लफ्रेंड की वजह से....! SI भर्ती 2021 पर क्या बोले सांसद हनुमान बेनीवाल?

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने SI भर्ती विवाद पर बड़ा बयान दिया है, उन्होंने बताया भर्ती क्यों रद्द नहीं हुई?
04:22 PM Jan 13, 2025 IST | Vivek Chaturvedi

Hanuman Beniwal On SI Exam: राजस्थान सरकार सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 को रद्द क्यों नहीं कर रही है? (Hanuman Beniwal On SI Exam) इस बात को लेकर नागौर सांसद और RLP संयोजक हनुमान बेनीवाल ने बड़ा बयान दिया है। हनुमान बेनीवाल का कहना है कि सब इंस्पेक्टर भर्ती को राजस्थान सरकार के दो मंत्री और इनकी गर्लफ्रेंड की वजह से रद्द नहीं किया जा रहा। क्योंकि मंत्री और उनकी गर्लफ्रेंड इसमें शामिल हैं।

'मंत्री की गर्लफ्रेंड की वजह से भर्ती रद्द नहीं'

राजस्थान में सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 को लेकर विवाद जारी है। अभी ट्रेनी सब इंस्पेक्टर को सैलरी देने के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है, तो इसी बीच नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी इस भर्ती को लेकर बड़ा बयान दिया है। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल का कहना है कि इसमें राजस्थान सरकार के दो मंत्री और इनकी गर्लफ्रेंड शामिल हैं। यही वजह है कि सरकार सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 को रद्द नहीं कर रही है।

वायरल हुआ हनुमान बेनीवाल का बयान

नागौर सांसद का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल है, हालांकि हनुमान बेनीवाल ने इस बयान में किसी भी मंत्री का नाम नहीं लिया है। बेनीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कुछ लोगों के इशारे पर चल रहे हैं, वो लोग डरे हुए हैं कि भर्ती रद्द होने पर उनकी बदनामी होगी। हनुमान बेनीवाल का कहना है कि यह लोग अंदर ही अंदर डर रहे हैं और उन्हें ब्लैकेमल कर रहे हैं। मगर RLP इस मुद्दे पर चुप नहीं बैठेगी।

RLP भर्ती रद्द करवाने के लिए करेगी आंदोलन

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल का कहना है कि सब इंस्पेक्टर भर्ती के मामले में कई एंगल हैं। सरकार ने इसकी जांच CBI को क्यों नहीं दी? जबकि पहले भाजपा कहती थी कि हमारी सरकार आएगी तो इसकी CBI जांच कराएंगे लेकिन इन्होंने कुछ भी नहीं किया। मगर हम सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 को रद्द करवाएंगे। इसके लिए अब RLP कमान संभालेगी और राजस्थान में जल्द बड़ा आंदोलन किया जाएगा। हनुमान बेनीवाल ने कहा कि इसके लिए राजधानी को घेरना पड़ेगा तो घेरेंगे।

यह भी पढ़ें: नरेश मीणा को SDM थप्पड़ मामले में मिली राहत! दूसरे मामले में अदालत ने क्या किया? जानिए राज!

यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान में ट्रेनी सब इंस्पेक्टर को बिना काम सैलरी क्यों? हाईकोर्ट में दायर हुई नई याचिका

Tags :
bhajanlal governmentHanuman Beniwal AllegationsHanuman beniwal on BJPHanuman Beniwal On SI Examnagaur mp hanuman beniwalRajasthan Newsrajasthan police sub inspector recruitment 2021RLP Supremo hanuan beniwalनागौर सांसद हनुमान बेनीवालराजस्थान न्यूज़
Next Article