• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

"GST काउंसिल का बड़ा फैसला टला! क्या सच में होगा सस्‍ता बीमा या सिर्फ एक छलावा?

GST Council Meeting: जीएसटी काउंसिल की बैठक में हेल्थ और टर्म इंश्योरेंस पर टैक्स कम करने का फैसला फिलहाल टल गया है। जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा पर जीएसटी घटाने का प्रस्ताव राज्यों के विरोध के चलते अगले सत्र तक के...
featured-img

GST Council Meeting: जीएसटी काउंसिल की बैठक में हेल्थ और टर्म इंश्योरेंस पर टैक्स कम करने का फैसला फिलहाल टल गया है। जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा पर जीएसटी घटाने का प्रस्ताव राज्यों के विरोध के चलते अगले सत्र तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। काउंसिल ने इस मुद्दे पर और अध्ययन करने के लिए मंत्रियों को निर्देशित किया है। (GST Council Meeting)इस फैसले से उम्मीदें जुड़ी थीं, लेकिन अब तक यह राहत पाने का रास्ता साफ नहीं हो पाया। अगले बैठक में क्या होगा, ये देखना बाकी है।

GST काउंसिल की 55वीं बैठक में प्रमुख निर्णयों पर चर्चा

शनिवार सुबह करीब 11 बजे से केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल की 55वीं बैठक जैसलमेर में शुरू हो गई। बिहार के वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने जानकारी दी कि बीमा पर जीएसटी कम करने का प्रस्ताव अगली बैठक के लिए टाल दिया गया है। बैठक दो चरणों में हो रही है। पहला चरण सुबह 11 से दोपहर पौने दो बजे तक चला, जबकि दूसरा चरण शाम साढ़े चार बजे से शुरू होगा।

बैठक में संभावित टैक्स दरों में बदलाव

इस बैठक में कई वस्तुओं पर जीएसटी दरों में बदलाव के आसार हैं। मंत्री समूह की सिफारिशों के आधार पर कुछ वस्तुओं पर जीएसटी कम किया जा सकता है, जबकि लग्जरी आइटम्स पर टैक्स बढ़ने की संभावना है। जीएसटी परिषद के सदस्यों में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी, गोवा, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, मेघालय और ओडिशा के मुख्यमंत्री सहित कई राज्य नेताओं ने हिस्सा लिया।

बीमा पर जीएसटी घटाने का फैसला अगले सत्र तक टला

जीएसटी परिषद ने जीवन और स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी के प्रीमियम पर कर दर घटाने का प्रस्ताव स्थगित कर दिया। अधिकारियों का कहना है कि इस मुद्दे पर कुछ और तकनीकी पहलुओं को सुलझाना जरूरी है। इसके लिए मंत्री समूह (जीओएम) को आगे विचार-विमर्श करने का काम सौंपा गया है।

Image

जनवरी में फिर होगी बीमा पर चर्चा

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बीमा पर जीओएम की अगली बैठक जनवरी में होगी। इस बैठक में वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम पर कर छूट के प्रस्ताव पर भी चर्चा की जाएगी। इसके अलावा, पांच लाख रुपये तक के स्वास्थ्य बीमा कवर के लिए जीएसटी छूट देने का भी प्रस्ताव किया गया है, जबकि पांच लाख रुपये से अधिक के कवर पर 18 प्रतिशत जीएसटी जारी रहेगा।

सावधि जीवन बीमा प्रीमियम पर जीएसटी छूट का प्रस्ताव

बीमा पर मंत्रियों के समूह ने नवंबर में बैठक में यह सहमति जताई थी कि सावधि जीवन बीमा पॉलिसियों के प्रीमियम पर जीएसटी से छूट दी जाए। साथ ही, वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम को भी कर से मुक्त करने का प्रस्ताव किया गया है।

यह भी पढ़ें: जयपुर गैस टैंकर हादसा: दुर्घटना या कुछ और? हाइवे और घटनास्थल से उठ रहे कई गंभीर सवाल!

यह भी पढ़ें: ऐसी मौत किसी को ना मिले….” जयपुर अग्निकांड की भेंट चढ़े बेगुनाह, आखिर कौन देगा इन सुलगते सवालों के जवाब?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो