राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

"डोटासरा का चौंकाने वाला बयान! 'मदन राठौड़ की पार्टी में ही नहीं चल रही', जानें पूरा मामला"

डोटासरा ने बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ को निशाने पर लेते हुए कहा कि प्रदेशाध्यक्ष 'नए नवेले' हैं और उनके पास कोई ठोस कार्य नहीं है।
05:02 PM Jan 26, 2025 IST | Rajesh Singhal

Govind Singh Dotasara: 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में राजस्थान पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने तिरंगा फहराया। इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया। लेकिन, कार्यक्रम के बाद का माहौल राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप में तब्दील हो गया।

डोटासरा ने बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ को निशाने पर लेते हुए कहा कि प्रदेशाध्यक्ष "नए नवेले" हैं और उनके पास कोई ठोस कार्य नहीं है। तंज कसते हुए डोटासरा ने कहा कि राठौड़ (Govind Singh Dotasara)केवल मोदी की तस्वीर के सहारे और शॉल ओढ़कर अपना समय बिता रहे हैं। डोटासरा के इस बयान ने राजनीतिक गलियारों में चर्चा को गरमा दिया है।

डोटासरा का यह तीखा बयान आगामी चुनावी मुकाबलों की आहट का संकेत दे रहा है, जहां सत्ताधारी कांग्रेस और विपक्षी बीजेपी के बीच राजनीतिक टकराव और तेज होने की संभावना है।

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष को बताया "नए नवेले"

पीसीसी के बाहर मीडिया से चर्चा के दौरान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ पर तीखा तंज कसा। डोटासरा ने कहा कि मदन राठौड़ राजनीति में "नए नवेले" हैं, जिन्हें यह भी नहीं पता कि महात्मा गांधी ने आजादी के लिए कितना संघर्ष किया। उन्होंने पंडित नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के बलिदान का उल्लेख करते हुए कहा कि राठौड़ इस इतिहास से अनजान हैं।

किसे खुश कर रहे हैं मदन राठौड़?

डोटासरा ने कहा कि मदन राठौड़ को किसी भी मुद्दे पर बोलने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि राठौड़ केवल मोदी की तस्वीर लगाकर और शॉल ओढ़कर सोते हैं। उनके कार्यक्रमों में नेता मोदी के चिन्ह वाले मफलर पहनकर आते हैं। डोटासरा ने सवाल किया कि राठौड़ किसे खुश करने की कोशिश कर रहे हैं।

बीजेपी का एजेंडा: ध्यान भटकाना

डोटासरा ने बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा कि ये संगठन जनता का ध्यान भटकाने के लिए अनर्गल बयानबाजी करते हैं। उन्होंने आरएसएस के इतिहास का हवाला देते हुए कहा कि अंग्रेजों के साथ मिलीभगत, माफी मांगने और मुखबिरी करने की बातें इतिहास में दर्ज हैं।

डोटासरा ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के उस बयान का भी जिक्र किया जिसमें कहा गया था कि भारत को असली आजादी राम मंदिर बनने के बाद मिली। डोटासरा ने इसे शर्मनाक बताते हुए सवाल किया कि क्या बीजेपी इस बयान से सहमत है।

"मदन राठौड़ के पास कोई काम नहीं"

डोटासरा ने कहा कि बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष केवल दिल्ली से आई "पर्ची" के आधार पर काम करते हैं। उनके पास कोई ठोस जिम्मेदारी या काम नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि राठौड़ की पार्टी में उनकी ही नहीं चल रही और डिजायर भी पूरी नहीं हो रही। उनके पास अनर्गल बयानबाजी के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचा है।

यह भी पढ़ें: Tonk: मंत्री जी, लड़कों की शादी नहीं हो रही...! मंत्री मदन दिलावर के पास पहुंची फरियाद, क्या मिला जवाब ?

यह भी पढ़ें:Dholpur: EWS आरक्षण पर क्या बोले भाजपा-कांग्रेस के दिग्गज?, महाराणा प्रताप की मूर्ति का किया अनावरण

Tags :
congress vs bjpGovind singh dotasaraGovind Singh Dotasara attack on BJPGovind Singh Dotasara on Madan DilawarGovind Singh Dotasra on BJPRajasthan CongressRajasthan Politics Newsकांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरागोविंद सिंह डोटासरा का बयानगोविंद सिंह डोटासरा तंजप्रदेशाध्याक्ष मदन राठौड़भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़मदन दिलावर पर गोविंद सिंह डोटासरामदन राठौड़ पर तंजराजस्थान राजनीति
Next Article