राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

सियासत में नई आग! बीजेपी विधायक का बयान! मैंने कुछ नहीं कहा, लेकिन जो सोचा, वो जानकर चौंक जाएंगे!

राजस्थान विधानसभा में जयपुर की सिविल लाइंस सीट से बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा के बयान ने राजनीति में नया तूफान खड़ा कर दिया है।
07:47 PM Mar 11, 2025 IST | Rajesh Singhal

Gopal Sharma: राजस्थान विधानसभा में जयपुर की सिविल लाइंस सीट से बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा के बयान ने राजनीति में नया तूफान खड़ा कर दिया है। सदन में कांग्रेस विधायक रफीक खान को लेकर दिए गए उनके बयान पर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई और विधानसभा अध्यक्ष से कार्रवाई की मांग की। (Gopal Sharma)शर्मा ने कहा कि उन्होंने किसी को व्यक्तिगत रूप से पाकिस्तानी नहीं कहा, बल्कि उन्होंने सिर्फ "पाकिस्तानी-पाकिस्तानी" कहा था।

‘पाकिस्तानी’ बोलने पर सफाई

बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा ने अपने बयान को सही ठहराते हुए कहा कि उनके मन में पहले से ही गुस्सा था। उन्होंने कहा, "छत्तीसगढ़ में 11 उग्रवादियों को मारने वाले शौर्य चक्र विजेता विकास चौधरी की पिटाई करने वाले रफीक खान हैं। इसलिए मेरा गुस्सा फूट पड़ा और मैंने ‘पाकिस्तानी-पाकिस्तानी’ कह दिया। अगर किसी की भावनाएं आहत हुई हैं, तो मैं माफी मांगने को तैयार हूं, लेकिन कांग्रेस विधायक से माफी नहीं मांगूंगा।"

लोकतंत्र पर हमला, बीजेपी नफरत फैला रही

कांग्रेस ने इस बयान को आपत्तिजनक और लोकतंत्र के लिए खतरनाक बताया। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि "बीजेपी का असली चेहरा यही है। वे नफरत फैलाकर राजनीति करना चाहते हैं। जितना नीचे वे गिर सकते हैं, हम उतना नीचे नहीं जाएंगे।" कांग्रेस ने इस मामले में विधानसभा अध्यक्ष से गोपाल शर्मा पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

राष्ट्रगान विवाद को लेकर फिर गरजे गोपाल शर्मा

अपने बयान को सही ठहराते हुए बीजेपी विधायक ने कांग्रेस पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा, "आपने वह दृश्य देखा होगा जब नगर निगम में राष्ट्रगान के दौरान तार खींचकर तोड़ा गया था। क्या कोई हिंदुस्तानी ऐसा कर सकता है?" उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अब यह स्पष्ट करना चाहिए कि उनकी मानसिकता देशभक्ति की है या कुछ और।

शर्मा ने अपने बयान पर अड़े रहते हुए कहा कि "मैंने रफीक खान को पाकिस्तानी नहीं कहा, बल्कि केवल एक मानसिकता की बात की थी। अगर कोई इसे अपने ऊपर ले रहा है, तो चोर की दाढ़ी में तिनका है। मैं कांग्रेस विधायक से माफी नहीं मांग सकता।"

गोपाल शर्मा के बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा

बीजेपी ने अपने विधायक का बचाव करते हुए कहा कि गोपाल शर्मा के बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है। पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस जब जवाब नहीं दे पाती, तो इस तरह के राजनीतिक मुद्दे बनाती है।

राजस्थान विधानसभा में बढ़ते विवाद को देखते हुए अब सबकी नजरें विधानसभा अध्यक्ष पर टिकी हैं। क्या इस बयान पर कोई कार्रवाई होगी, या यह मामला सिर्फ बयानबाजी तक सीमित रह जाएगा? राजस्थान की राजनीति में यह मुद्दा अब कितना बड़ा बनेगा, यह आने वाले दिनों में साफ हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: विधानसभा में बवाल! सांगानेर कांस्टेबल रेप केस पर नेता प्रतिपक्ष ने उठाए सवाल, स्पीकर ने बंद कराया माइक

यह भी पढ़ें: Bundi: राजस्थान विधानसभा में क्यों बिफरे कांग्रेस विधायक? तीन हत्याकांडों पर उठाए सवाल

Tags :
BJP MLA gopal sharmaBJP Rajasthan PoliticsControversial StatementGopal SharmaJaipur Newsjaipur news in hindiJaipur News Rajasthanjaipur news updatePolitical ControversyRafique KhanRajasthan Assembly Budget SessionRajasthan Politicsकांग्रेस विधायक रफीक खानगोपाल शर्मा बयानजयपुर न्यूजजयपुर न्यूज राजस्थानबीजेपी बनाम कांग्रेस राजस्थानभाजपा विधायक गोपाल शर्मारफीक खानराजस्थान राजनीतिराजस्थान राजनीतिक विवादराजस्थान विधानसभा हंगामा
Next Article