राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

तमिलनाडु की सियासत गरमाई’, शेखावत बोले...स्टालिन जी, वहम और बहाने छोड़िए, जनता को जवाब दीजिए

शेखावत ने जोधपुर में स्टालिन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 'वहम की दवा हकीम के पास भी नहीं होती।
06:01 PM Mar 06, 2025 IST | Rajesh Singhal

Gajendra Singh Shekhawat: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन के हालिया बयान पर देश की सियासत गरमा गई है। उनके बयान को लेकर अब केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। शेखावत ने जोधपुर में स्टालिन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 'वहम की दवा हकीम के पास भी नहीं होती।' उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कुछ लोग सिर्फ भ्रम फैलाकर राजनीतिक लाभ उठाना चाहते हैं, लेकिन जनता अब सच्चाई जान चुकी है।

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जोधपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि "कुछ लोग राजनीतिक लाभ के लिए इस तरह के बयान देते हैं। (Gajendra Singh Shekhawat)अब देखने वाली बात यह है कि स्टालिन किस ब्रैकेट में खड़े हैं।" शेखावत ने इस बयान के जरिए स्पष्ट कर दिया कि तमिलनाडु की राजनीति में उठे इस मुद्दे को भाजपा हल्के में लेने के मूड में नहीं है।

गजेंद्र सिंह शेखावत दो दिवसीय दौरे पर जोधपुर पहुंचे हैं। इस दौरान वह मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय की शादी समारोह में शामिल होंगे। एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ताओं और प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका भव्य स्वागत किया। भाजपा के वरिष्ठ नेता और स्थानीय कार्यकर्ता भी उनके साथ मौजूद रहे।

परिसीमन को लेकर स्टालिन की आशंका...

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने 1971 की जनगणना को अगले 30 वर्षों तक परिसीमन का आधार बनाए रखने की मांग की है। उनका मानना है कि परिसीमन से दक्षिण भारत का राजनीतिक प्रभाव कम हो सकता है। इस पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जोधपुर में प्रतिक्रिया दी और स्टालिन के बयान को "एप्लस्शन बेस" करार दिया। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, "वहम की दवा हकीम के पास भी नहीं होती।" शेखावत ने आरोप लगाया कि कुछ लोग इस तरह के बयान देकर राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश कर रहे हैं।

राजस्थान में होने वाली भव्य शादियों...

शेखावत ने कहा कि राजस्थान, विशेष रूप से जोधपुर, मैरिज टूरिज्म का एक नया केंद्र बनता जा रहा है। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय की शादी को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, "बड़े विवाह समारोह प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में मददगार होते हैं। यह टूरिज्म का नया वर्टिकल है, जिससे शहर और राज्य की अर्थव्यवस्था को बड़ा लाभ होता है।"

अबू आजमी द्वारा औरंगजेब को लेकर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए गजेंद्र सिंह शेखावत ने इसे "दुर्भाग्यपूर्ण" बताया। उन्होंने कहा कि इस बयान का सटीक जवाब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले ही दे चुके हैं। शेखावत ने संकेत दिया कि इस तरह के बयानों से समाज में गलत संदेश जाता है और जनता इसे स्वीकार नहीं करेगी।

यह भी पढ़ें: विधानसभा में ‘चौथ वसूली’ पर बवाल, विपक्ष का वार…ये सरकार नहीं, संगठित वसूली गिरोह!

यह भी पढ़ें: मणिशंकर अय्यर के बयान से गरमाई राजनीति, गहलोत बोले…“ऐसा कहने वाला या तो सिरफिरा या फिर…!

Tags :
Gajendra Singh ShekhawatGajendra Singh Shekhawat political commentsIndian Politics Latest NewsJodhpur wedding impact tourism economyMK Stalin delimitation 1971 censusRajasthan economy wedding tourismRajasthan Political Newsएमके स्टालिनएमके स्टालिन दक्षिण भारत प्रतिनिधित्वकेंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावतगजेंद्र सिंह शेखावत जोधपुरगजेन्द्र सिंह शेखावतगजेन्द्र सिंह शेखावत स्टालिन पर बयानजनगणना 1971जोधपुर विवाह पर्यटन प्रभावराजस्थान पर्यटन विकास विवाहों सेराजस्थान राजनीतिराजस्थान राजनीतिक समाचारशादी समारोह राजस्थानशिवराज सिंह चौहान पुत्र विवाह
Next Article