राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

कौन है अशोक गहलोत के करीबी पूर्व मंत्री रामलाल जाट जिन पर दर्ज हुई 5 करोड़ की मशीनरी चोरी की FIR

अशोक गहलोत सरकार के राजस्व मंत्री रामलाल जाट समेत पांच लोगों पर गंभीर आरोप लगे हैं, जिससे सियासी माहौल गरमा गया है
11:50 AM Feb 06, 2025 IST | Rajesh Singhal

Former Minister Ramlal Jat: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 से पहले राज्य की राजनीति में भूचाल आ गया है। अशोक गहलोत सरकार के राजस्व मंत्री रामलाल जाट समेत पांच लोगों पर गंभीर आरोप लगे हैं, जिससे सियासी माहौल गरमा गया है। भीलवाड़ा जिले के आसींद डीएसपी योगेश शर्मा के अनुसार, रामलाल जाट और उनके करीबियों...पूरणमल गुर्जर, महिपाल सिंह, सूरज जाट, व महावीर प्रसाद चौधरी...पर डरा-धमकाकर ग्रेनाइट की खान (Former Minister Ramlal Jat)हड़पने और वहां से करीब पांच करोड़ की मशीनरी चोरी का संगीन आरोप है। इस मामले की जांच सीआईडी-सीबी को सौंपी गई है। ऐसे समय में जब चुनावी तैयारियां जोरों पर हैं, इस एफआईआर ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है।

क्या है पूरा मामला?

भीलवाड़ा जिले के आसींद डीएसपी योगेश शर्मा के अनुसार, राजस्व मंत्री रामलाल जाट और उनके सहयोगी पूरणमल गुर्जर, महिपाल सिंह, सूरज जाट और महावीर प्रसाद चौधरी पर आरोप है कि उन्होंने डराने-धमकाने की नीति अपनाकर एक ग्रेनाइट खान हड़प ली। इसके अलावा, आरोप है कि वहां से करीब 5 करोड़ की मशीनरी चोरी की गई।

पुराना मामला, कोर्ट के आदेश के बावजूद पुलिस की ढील

रामलाल जाट के खिलाफ यह मामला नया नहीं है, बल्कि यह पहले से विवादों में रहा है। राजस्थान हाईकोर्ट के निर्देश पर भीलवाड़ा जिले की मांडल न्यायालय ने लगभग एक महीने पहले रामलाल जाट और अन्य आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया था। हालांकि, स्थानीय पुलिस इन आरोपियों को बचाने में लगी हुई थी और कोर्ट के आदेश के बावजूद एफआईआर दर्ज करने में देरी कर रही थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, निचली अदालत ने पहले एफआईआर दर्ज करने के बजाय इस मामले को जांच के लिए रोक दिया, जिससे मामला हाईकोर्ट तक पहुंच गया। हाईकोर्ट ने इस अपराध को संज्ञेय मानते हुए अधीनस्थ न्यायालय को निर्देश दिया कि परिवादी परमेश्वर जोशी की शिकायत के आधार पर तुरंत एफआईआर दर्ज की जाए।

रामलाल जाट पर लगे गंभीर आरोप

मुंबई निवासी परमेश्वर जोशी, जो मूल रूप से राजस्थान के राजसमंद जिले के झीलवाड़ा से हैं, ने 2022 में अजमेर रेंज आईजी और भीलवाड़ा एसपी को शिकायत दी थी। उन्होंने बताया कि 2014 में उन्होंने एक ग्रेनाइट खान को लीज पर लिया था। लेकिन 2021 में महिपाल सिंह, महावीर चौधरी और सूरज जाट ने वहां अवैध रूप से खनन शुरू कर दिया।

परमेश्वर जोशी का आरोप है कि इन लोगों ने राजस्व मंत्री रामलाल जाट का नाम लेकर उन्हें धमकाया और खान में साझेदारी करने का दबाव बनाया। यहां तक कि खान को विस्फोट से उड़ाने और जान से मारने की धमकियां भी दी गईं। जोशी ने आरोप लगाया कि जाट ने उन्हें 5 करोड़ रुपए देने का आश्वासन दिया था, लेकिन बाद में वह अपने वादे से मुकर गए।

रामलाल जाट का जीवन परिचय

नाम: रामलाल जाट

पिता का नाम: जमनालाल  जाट

जन्म तिथि: 2 मई 1965

पता: गांव प्रतापपुरा, पोस्ट अंटाली, तहसील हुरड़ा, जिला भीलवाड़ा

शैक्षणिक योग्यता: कृषि अनुसंधान व डेयरी मैनेजमेंट डिप्लोमा (द्वितीय वर्ष)

राजकीय सेवा: 1986-1994 (राजस्थान पुलिस सेवा)

रामलाल जाट का राजनीतिक करियर

1982-83: एनएसयूआई नगर अध्यक्ष, प्रयाग महाविद्यालय, विजयनगर

1994-98: भीलवाड़ा-चित्तौड़गढ़-प्रतापगढ़-बांसवाड़ा-डूंगरपुर कोऑपरेटिव मूवमेंट डेयरी चेयरमैन

2005 से: अध्यक्ष, भीलवाड़ा-चित्तौड़गढ़ दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड

1998-2003: विधायक, बनेड़ा-हूरड़ा विधानसभा क्षेत्र

2003-2008: विधायक, बनेड़ा-हूरड़ा विधानसभा क्षेत्र

2000-2005: उपाध्यक्ष, जिला कांग्रेस समिति

2001-2006: प्रदेश अध्यक्ष, किसान खेत मजदूर कांग्रेस

2006 से: प्रदेश अध्यक्ष, किसान खेत मजदूर कांग्रेस

2008-2013: विधायक, मांडल विधानसभा क्षेत्र

2013-वर्तमान: विधायक, मांडल विधानसभा क्षेत्र

28 फरवरी 2009 - 15 नवम्बर 2011: राजस्थान सरकार में वन, पर्यावरण एवं खनिज राज्य मंत्री

यह भी पढ़ें: Rajasthan: ‘मदन…बैठ जा यार..तेरे हाथ जोड़ लूं’…सदन में पूर्व मंत्री शांति धारीवाल का हाडौती अंदाज

यह भी पढ़ें:विधानसभा में हंगामा! MLA इंदिरा मीणा ने पूछा…राइजिंग राजस्थान क्या है? मुख्यमंत्री के बेटे की फर्मों को कितने टेंडर?

Tags :
5 करोड़ की चोरी राजस्थानBhilwaraBhilwara FIR CaseBhilwara News Rajasthanbhilwara news todayCID Investigation RajasthanFormer Minister Ramlal JatMinister Accused of TheftRevenue Minister Ramlal Jatपूर्व राजस्व मंत्री रामलाल जाटभीलवाड़ा एफआईआरभीलवाड़ा की खबरेंराजस्थान ग्रेनाइट चोरीराजस्थान राजनीति विवादसीआईडी जांच राजस्थान
Next Article