• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

एल्विश यादव को जयपुर पुलिस का नोटिस! पूर्व मंत्री के बेटे संग कनेक्शन की होगी जांच, खाचरियावास ने तोड़ी चुप्पी..

Elvish Yadav Escort Controversy: बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विजेता और मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव एक बार फिर विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं। राजस्थान में उनकी गतिविधियों को लेकर पुलिस सतर्क हो गई है और अब उनके...
featured-img

Elvish Yadav Escort Controversy: बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विजेता और मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव एक बार फिर विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं। राजस्थान में उनकी गतिविधियों को लेकर पुलिस सतर्क हो गई है और अब उनके खिलाफ नोटिस जारी करने की तैयारी की जा रही है। मामला जयपुर पुलिस तक पहुंच चुका है, जिससे यह साफ है कि यह विवाद जल्द ही नया मोड़ ले सकता है।

एल्विश यादव ने 10 फरवरी को जयपुर विजिट के दौरान एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्हें पुलिस एस्कॉर्ट के साथ देखा गया। यह वीडियो वायरल होते ही सवाल उठने लगे कि क्या उन्हें विशेष सुरक्षा दी गई थी? (Elvish Yadav Escort Controversy)जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि किसी भी आधिकारिक स्तर पर एल्विश यादव को एस्कॉर्ट की अनुमति नहीं दी गई थी।

इस मामले ने तूल पकड़ लिया है और जयपुर पुलिस एल्विश यादव को नोटिस भेजने की तैयारी कर रही है। इसके अलावा, राजस्थान के पूर्व मंत्री के बेटे का नाम भी इस विवाद में जुड़ रहा है, जिससे मामला और पेचीदा हो गया है। अब सवाल यह उठता है कि क्या यह महज़ एक संयोग है या इसके पीछे कोई गहरी साजिश छिपी है?

वीडियो बना विवाद की जड़

इस मामले में पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के बेटे कृष्ण वर्धन सिंह का नाम भी जुड़ गया है। वायरल वीडियो में एल्विश और मंत्री का बेटा साथ दिख रहे हैं। वीडियो में पुलिस की गाड़ी उनके काफिले में चलती नजर आई, जिससे सवाल खड़े हो गए कि आखिर बिना सरकारी आदेश के पुलिस एस्कॉर्ट कैसे मिली?

‘मामला बड़ा नहीं, इसे बेवजह तूल दिया जा रहा’

पूर्व मंत्री खाचरियावास ने इस विवाद पर बयान देते हुए कहा-

"हम सरकार में नहीं हैं, एस्कॉर्ट कैसे दे सकते हैं?" – राजस्थान में बीजेपी की सरकार है, हमारे पास ऐसी कोई सुविधा नहीं।

"वीडियो को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है!" – उनके बेटे के सोशल मीडिया अकाउंट पर ऐसा कोई वीडियो नहीं है।

"डरने की जरूरत नहीं, कानून का सामना करेंगे!" – अगर मामला दर्ज हुआ है तो कानूनी प्रक्रिया का पालन करेंगे।

वीडियो से बढ़ा विवाद, जयपुर पुलिस की सफाई

जयपुर पुलिस का कहना है कि एल्विश यादव को किसी भी प्रकार की एस्कॉर्ट सुविधा नहीं दी गई। पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने कहा कि इस वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है और अगर वीडियो एडिटेड नहीं है तो सख्त कार्रवाई होगी।

वीडियो में क्या दिखा?

एल्विश यादव गाड़ी में बैठे हुए मंत्री के बेटे से पूछते हैं- "यह जो गाड़ी आगे चल रही है, यह कौन सी है?"

जवाब मिलता है- "यह थाने की गाड़ी है, कुछ देर में पुलिस लाइन की गाड़ी भी साथ चलेगी।"

बगरू टोल पर एल्विश की गाड़ी को बिना टोल चुकाए निकाल दिया गया!

सवाल जो पुलिस की जांच के दायरे में हैं!

अगर पुलिस ने एस्कॉर्ट नहीं दी, तो मंत्री का बेटा ऐसा क्यों कह रहा था?

टोल प्लाजा पर बिना शुल्क दिए एल्विश की गाड़ी क्यों निकल गई?

क्या यह वीडियो एडिटेड है या असली?

सांभर में शूटिंग के दौरान हुआ पूरा मामला

एल्विश यादव 8 फरवरी को सांभर में अपने नए गाने की शूटिंग के लिए आए थे। इस दौरान उन्होंने अपने व्लॉग्स शूट किए, जिसमें जयपुर पुलिस की चेतक और 112 इमरजेंसी रिस्पॉन्स गाड़ियां उनकी कार को एस्कॉर्ट करती नजर आईं।

क्या होगा आगे?

पुलिस जल्द ही एल्विश यादव और पूर्व मंत्री के बेटे को नोटिस भेजेगी।

वीडियो की फॉरेंसिक जांच होगी, अगर एडिटेड नहीं निकला तो बड़ी कार्रवाई संभव!

अगर सरकारी संसाधनों के गलत इस्तेमाल के सबूत मिले तो पुलिस अफसरों पर भी गिरेगी गाज!

एल्विश यादव के खिलाफ यह पहला बड़ा विवाद नहीं है, लेकिन इस बार मामला गंभीर नजर आ रहा है। देखना होगा कि जांच के बाद उनके खिलाफ क्या कार्रवाई होती है!

यह भी पढ़ें: Elvish Yadav: फिर सुर्खियों में एल्विश यादव...राजस्थान में पुलिस एस्कॉर्ट का क्या है नया विवाद ?

यह भी पढ़ें: जयपुर में एल्विश यादव की VIP एंट्री? पुलिस की सफाई के बाद भी रहस्य बरकरार...जानें क्या बोले पुलिस कमिश्नर!

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो