राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

"डोटासरा जी, हां मैं नमूना हूं...लेकिन आपकी तरह भ्रष्टाचार का नमूना नहीं...." मदन दिलावर का तीखा पलटवार

Education Minister Madan Dilawar: राजस्थान में कांग्रेस और भाजपा के नेताओं के बीच जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और शिक्षा मंत्री मदन दिलावर (Education Minister Madan Dilawar) के बीच विवाद लगातार...
07:17 PM Oct 05, 2024 IST | ALANKAR GOSWAMI

Education Minister Madan Dilawar: राजस्थान में कांग्रेस और भाजपा के नेताओं के बीच जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और शिक्षा मंत्री मदन दिलावर (Education Minister Madan Dilawar) के बीच विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। हाल ही में डोटासरा ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को चेतावनी देते हुए कहा था कि "शिक्षा मंत्री दिलावर की सुरक्षा बढ़ा दीजिए, नहीं तो कोई दुर्घटना घट सकती है।" इसके साथ ही उन्होंने दिलावर को "नमूना" तक कह दिया था।

बीकानेर दौरे पर प्रतिक्रिया देते हुए, शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने पलटवार किया। उन्होंने कहा, "डोटासरा ने मुझे नमूना कहा है, हां मैं अच्छे काम करने का नमूना हूं, लेकिन कांग्रेस के भ्रष्टाचार का नमूना नहीं हूं। न तो मैं पेपर लीक करने वालों में से हूं, न ही आकंठ भ्रष्टाचार में डूबा हूं। मैं ऐसा भी नहीं हूं जो आतंकवादियों को सम्मान के साथ बुलाता हो। ऐसे नमूने हम नहीं बनेंगे, हम तो मिसाल पेश करने वाले नमूने हैं।"

डोटासरा का दिलावर पर हमला

डोटासरा ने 29 सितंबर को एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था, "मुख्यमंत्री  भजन लाल शर्मा से आग्रह करूंगा कि मदन दिलावर की सुरक्षा बढ़ा दी जाए, क्योंकि जिस तरह की भाषा का वे उपयोग कर रहे हैं, उससे हमारे कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। दिलावर मंत्री नहीं, बल्कि एक नमूना हैं।"

दिलावर का जवाब

इसके जवाब में दिलावर ने कहा, "मैं अच्छे कामों का नमूना हूं, लेकिन कांग्रेस की तरह भ्रष्टाचार का नमूना नहीं हूं।" उन्होंने डोटासरा के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि वह ईमानदारी से काम कर रहे हैं और उन्हें जनता की सेवा का गर्व है।

राजनीतिक तनाव

इस बयानबाजी से स्पष्ट है कि राजस्थान में चुनावी माहौल के बीच राजनीतिक तनाव और बढ़ गया है। दिलावर और डोटासरा के बीच की तकरार आने वाले दिनों में और गरमा सकती है, जिससे राज्य की राजनीति में हलचल मचने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: Jaisalmer: जैसलमेर की तनोट माता...देश का इकलौता मंदिर जहां BSF करती पूजा, 1971 में हुए चमत्कार के आज भी हैं प्रमाण

यह भी पढ़ें: Bharatpur: आग बुझाने की मॉक ड्रिल में हुआ हादसा... अग्निवीर सौरभ की जिंदगी का सफर थम गया!

Tags :
congress vs bjpCorruption AccusationsDotasra Dilawar DisputeDotasra Vs Dilawareducation ministergovind singh dotasraMadan DilawarMadan Dilawar's Response to DotasraPolitical conflictRajasthan GovernmentRajasthan PoliticsVerbal Spat
Next Article