• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

गंगापुर से उसे विधायक बना दिया, जो कहता है आदिवासी हिंदू नहीं, इसलिए राजनीति में गिरावट आई- डॉ. किरोड़ी

Rajasthan Political News: सवाईमाधोपुर। भाजपा के कद्दावर नेता डॉ. किरोड़ी लाल मीना ने राजनीति में हो रहे बदलाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। डॉ. किरोड़ी लाल रविवार को सवाईमाधोपुर के बजरिया में रामकथा महोत्सव में पहुंचे थे। जहां उन्होंने...
featured-img

Rajasthan Political News: सवाईमाधोपुर। भाजपा के कद्दावर नेता डॉ. किरोड़ी लाल मीना ने राजनीति में हो रहे बदलाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। डॉ. किरोड़ी लाल रविवार को सवाईमाधोपुर के बजरिया में रामकथा महोत्सव में पहुंचे थे। जहां उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए बड़ा बयान दिया।

राजनेता बदले हैं, वैसे ही जनता भी बदल गई- डॉ. किरोड़ी

भाजपा नेता डॉ. किरोड़ी लाल मीना ने गंगापुर सिटी विधायक पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जैसे राजनेता बदले हैं, वैसे जनता भी बदल गई है। मेरे पास गंगापुर है, जहां उस व्यक्ति को फिर से विधायक बना दिया। जिन्होंने कहा था कि आदिवासी या मीना हिंदू नहीं है। मगर इतना बड़ा हिंदू तबका होने के बाद भी वो गंगापुर सिटी से चुनकर चला गया। गलती किसकी है ?

'सनातन का अपमान करने वाला जीतकर जा रहा'

डॉ. किरोड़ी लाल मीना ने कहा कि - जो कह रहा है हम हिंदू नहीं। सनातन का अपमान कर रहा है। भगवान राम, सीता, गणेश का अपमान कर रहा है, फिर वो जीतकर जा रहा है। इसलिए राजनीति में गिरावट आ रही है। मैं राजनीतिक भाषण नहीं दे रहा, यह मेरी चिंता है। (Rajasthan Political News)

कथावाचक मुरलीधर महाराज ने की डॉ. किरोड़ी की तारीफ

कार्यक्रम के दौरान कथावाचक मुरलीधर महाराज भी डॉ. किरोड़ी की कार्यशैली की तारीफ करते नजर आए। उन्होंने कहा कि राजस्थान को डॉ. किरोड़ी जैसे नेताओं की बहुत जरुरत है। डॉ. किरोड़ी अपने आदर्श, सिद्धांत, समाज और कार्यकर्ता के लिए मंत्री पद को भी ठोकर मारने से गुरेज नहीं करते। डॉ. किरोडी जैसे नेता को समाज की सेवा करने के लिए कुर्सी की जरुरत नहीं।

डॉ. किरोड़ी मीना ने भजनों पर किया नृत्य

डॉ. किरोड़ी लाल मीना ने बजरिया में रामकथा सुनी। वहीं भजनों पर श्रद्धालुओं के साथ नृत्य भी करते दिखे। बजरिया में रामकथा सुनने के लिए हाल ही पूर्व CM वसुंधरा राजे भी आईं थीं। उन्होंने कथावाचक मुरलीधर महाराज से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया था। (Rajasthan Political News)

यह भी पढ़ें : ये पाली है या केरल ? पाली की जर्जर सड़कों को लेकर कलेक्टर को भेजा लेटर क्यों हो रहा वायरल?

यह भी पढ़ें : भरतपुर में ACB का एक्शन...भुसावर DSP का रीडर और दलाल 1.20 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो