राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan: 'मेरी स्पीड फोन टेप से ज्यादा...पकड़ना मुमकिन नहीं' मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा का बयान

भजनलाल सरकार में मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीना का एक बार फिर बयान आया है, जो चर्चा का विषय बन गया है।
11:44 AM Mar 18, 2025 IST | Vivek Chaturvedi

Dr. Kirodi Lal Meena On Phone Tape: राजस्थान की भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीना ताजा बयान के साथ फिर सुर्खियों में हैं।(Dr. Kirodi Lal Meena On Phone Tape) डॉ. किरोड़ी लाल मीना ने पिछले दिनों फोन टेपिंग की आशंका जताई थी, इसके बाद प्रदेश की सियासत में जमकर उबाल आ गया था, पार्टी ने उन्हें नोटिस भी दिया। अब फिर डॉ. किरोड़ी लाल मीणा का बयान आया है...

किरोड़ी बाबा के लिए लक्ष्मण रेखा नहीं !

राजस्थान की भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीना अपने बेबाक अंदाज और धरना प्रदर्शन के लिए मशहूर हैं। मगर पिछले कुछ दिनों से डॉ. किरोड़ी लाल मीना की अपनी ही सरकार से बात बन नहीं पा रही है। हालांकि कई मौकों पर डॉ. किरोड़ी लाल मीना खुद यह कह चुके हैं कि उनकी किसी से कोई नाराजगी नहीं है। मगर उनके बयानों की तल्खी ऑल इज वेल होने के संकेत नहीं देती। अब फिर डॉ. किरोड़ी लाल मीना ने कहा है कि उनके लिए कोई लक्ष्मण रेखा तय नहीं है, मगर जनता के हित के लिए वह हमेशा अपनी बात सरकार तक पहुंचाते रहे हैं और आगे भी ऐसा करते रहेंगे।

'मुझे पकड़ना मुश्किल नहीं...नामुमकिन'

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि वह फोन टेप की स्पीड से भी ज्यादा तेज दौड़ते हैं, उन्हें पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। डॉ. किरोड़ी लाल ने कहा कि वंचित और पीड़ितों को न्याय दिलाने मेरी प्राथमिकता है। इस काम को हमेशा जारी रखूंगा। डॉ. किरोड़ी लाल मीना अलवर के प्रभारी मंत्री है, उन्होंने अलवर दौरे के दौरान यह बात कही। इसके साथ ही डॉ. किरोड़ी लाल ने कहा कि अलवर का एक क्षेत्र टटलूबाजी के लिए बदनाम है, वह इस समस्या के हल के लिए भी प्रयास करेंगे।

'राजनीति मुद्दों पर आधारित होनी चाहिए'

डॉ. किरोड़ी लाल ने कहा कि वह हमेशा मुद्दों की राजनीति करते हैं और राजनीति मुद्दों पर आधारित ही होनी चाहिए। राजनीति मुद्दा विहीन हो गई तो जनता की समस्याओं का समाधान नहीं हो पाएगा। डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने यह भी कहा कि उन्होंने भजनलाल सरकार को मंत्री पद से इस्तीफा सौंप दिया था, मगर यह स्वीकार नहीं हुआ। डॉ. किरोड़ी लाल ने कहा कि अब वह सक्रिय होकर काम करेंगे। अलवर का भी लगातार दौरा कर हर मुद्दे को सरकार तक पहुंचाकर हल करवाने की कोशिश करेंगे।

यह भी पढ़ें: भरतपुर में खौफनाक हालात! किरोड़ी लाल मीणा बोले...पुलिस का रवैया है पूरी तरह नाकाम!

यह भी पढ़ें: नॉनवेज से लेकर लाउडस्पीकर बंद करने की मांग...कौन है BJP MLA बालमुकुंद आचार्य जिन्हें कहते हैं बवाली बाबा?

Tags :
Alwar Newsbhajanlal governmentDr kirodilal meena AlwarDr. Kirodi Lal Meena On Phone TapeKirodilal Meena Phone Tapping ControversyRajasthan NewsRajasthan Phone Tape Caseअलवर न्यूज़किरोड़ी लाल मीना अलवर दौराडॉ. किरोड़ी लाल मीणा का बयानडॉ. किरोड़ी लाल मीणा फोन टेप केसराजस्थान न्यूज़
Next Article