राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Jaipur: भारत के दूसरे फीफा अप्रूव्ड स्टेडियम में दीया कुमारी की किक से शुरू हुई राजमाता जीजाबाई फुटबॉल प्रतियोगिता!

Deputy Cm Diya Kumari :  जीजाबाई राष्ट्रीय सीनियर महिला फुटबॉल प्रतियोगिता (Rajmata Jijabai Football Competition) का उद्घाटन रविवार को जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में हुआ। उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी (Deputy Cm Diya Kumari )ने फीता काटकर और फुटबॉल को किक...
07:13 PM Oct 06, 2024 IST | Rajesh Singhal

Deputy Cm Diya Kumari :  जीजाबाई राष्ट्रीय सीनियर महिला फुटबॉल प्रतियोगिता (Rajmata Jijabai Football Competition) का उद्घाटन रविवार को जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में हुआ। उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी (Deputy Cm Diya Kumari )ने फीता काटकर और फुटबॉल को किक मारकर इस प्रतियोगिता की शुरुआत की। उद्घाटन मैच में मेजबान राजस्थान और छत्तीसगढ़ की महिला टीमों ने आमने-सामने मुकाबला किया।

उपमुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं

प्रतियोगिता के उद्घाटन से पहले, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और खेल व युवा विभाग के सचिव नीरज के. पवन ने खिलाड़ियों का परिचय लिया और उन्हें मैच के लिए शुभकामनाएं दीं। आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत किया।

भारत का दूसरा फीफा अप्रूव्ड स्टेडियम

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, "यह भारत का दूसरा फीफा अप्रूव्ड स्टेडियम है, जो गर्व की बात है।" उन्होंने कहा कि इस स्टेडियम में पहला मैच महिलाओं का ही हुआ है और राजस्थान के अलावा छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश, और पंजाब के मैच भी यहां होंगे। उन्होंने स्टेडियम में सुविधाएं बढ़ाने और विकास के लिए दिशा-निर्देश भी दिए।

फुटबॉल के लिए नए अवसर

खेल व युवा विभाग के सचिव नीरज के. पवन ने कहा, "यह राजस्थान के लिए एक सुखद दिन है।" उन्होंने आगे बताया कि यह फीफा अप्रूव्ड स्टेडियम है, जिससे अब राजस्थान में फीफा अप्रूव्ड गेम्स भी आयोजित हो सकेंगे। उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की मंशा है कि इस स्टेडियम को और बेहतर बनाया जाए, और ऐसे और स्टेडियम बनाने की योजना भी बनाई जा रही है।

यह भी पढ़ें: क्या मुनेश गुर्जर की बगावत बनेगी कांग्रेस के लिए संकट... खाचरियावास के खिलाफ क्या होगा अगला कदम?

यह भी पढ़ेंभजनलाल सरकार का 'दिवाली गिफ्ट'... राजस्थान के कर्मचारियों को NPS से निकाले पैसे की जमा की जरूरत नहीं!"

Tags :
deputy cm diya kumariFIFA Approved StadiumFootball TournamentJaipur SportsJaipur StadiumMinistry of SportsNational FootballRajasthan NewsRajmata Jijabai Football CompetitionWomen's Football
Next Article