Deputy CM Diya Kumari: 8 दिसंबर को राजसमंद में स्कूली बच्चों से भरी बस के पलटने से तीन छात्राओं की मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद रविवार सुबह डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। (Deputy CM Diya Kumari)जहां एक ओर हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर दिया, वहीं दीया कुमारी ने सड़क पर किए गए पेचवर्क को देखकर नाराजगी जताई। उन्होंने अधिकारियों से कहा, “लीपापोती कर दी, इससे अच्छा तो पेंट ही कर दो।” दीया कुमारी का यह तीव्र प्रकट हुआ गुस्सा दिखाता है कि सड़क सुरक्षा और निर्माण कार्यों में खामियों को लेकर उनकी सख्त स्थिति है।
पेचवर्क पर अधिकारी नहीं दे पाए स्पष्ट जवाब
डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने राजसमंद हादसे के बाद पेचवर्क पर सवाल उठाए। जब उन्होंने अधिकारियों से पूछा कि क्यों हर बार उनके दौरे पर पेचवर्क कर दिया जाता है, तो अधिकारी कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए। दीया कुमारी ने गुस्से में कहा, "जब काम करो, तो ऐसा करो कि वह पूरी तरह से सही हो। यह सिर्फ पैसा वेस्ट करने जैसा है, अगली बार ऐसा न करें।"
अधिकारियों को दिया समय
दीया कुमारी ने कहा कि यह सड़क नेशनल हाईवे का हिस्सा है, जिसे राजस्थान स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (RSRDC) जल्द हैंड ओवर करेगा। उन्होंने अधिकारियों को एक महीने का समय दिया है ताकि सड़क को सुधारने का काम पूरा किया जा सके। साथ ही, उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि इसके फॉलोअप के लिए लगातार निगरानी रखी जाएगी। दीया कुमारी ने यह भी कहा कि यह रूट उनकी प्राथमिकता है, चाहे इसे राज्य बनाएं या केंद्र।
ओवरलोडिंग पर प्रशासन की नजर
दीया कुमारी ने कहा कि वॉल और बैरिकेड्स लगाने का काम जल्द ही किया जाएगा। इसके साथ ही, ओवरलोडिंग पर भी प्रशासन की कड़ी नजर होगी। इस दौरान जिला प्रशासन, पीडब्ल्यूडी और आरएसआरडीसी के अधिकारियों को मौके पर बुलाया गया था।
सड़क की खामियों ने ली तीन छात्राओं की जान
8 दिसंबर को देसूड़ी नाल के घाट सेक्शन में पिकनिक पर जा रही स्कूली बच्चों से भरी बस पलटने से तीन छात्राओं की मौत हो गई थी और 17 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस क्षेत्र में अब तक 1,000 से अधिक मौतें हो चुकी हैं, और यहां हादसों का खतरा अधिक रहता है।
दो अधिकारियों को एपीओ
14 दिसंबर को दीया कुमारी ने नाथद्वारा में गुंजोल से कुचोली मार्ग पर सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें सड़क निर्माण में खामियां मिलीं, जिसके कारण उन्होंने मौके पर अधिकारियों को फटकार लगाई। पीडब्ल्यूडी के दो अधिकारियों को एपीओ कर दिया गया और एक अधिकारी को नोटिस भी जारी किया गया।
यह भी पढें:Rajasthan: 20 हजार रुपए प्रति लीटर कीमत वाला दूध पी रहा शावक... अमेरिका से मंगा रहे, क्यों आई ऐसी नौबत ?
यह भी पढें:हेलिकॉप्टर से हार्ट-किडनी का ट्रांसपोर्टेशन, एक ब्रेनडेड युवक ने बचाई 3 जिंदगियां...राजस्थान में पहली बार