• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

CM भजनलाल शर्मा के विदेश दौरे पर क्यों उठ रहे सवाल ? गोपालगढ़ दंगा से क्या है कनेक्शन

Rajasthan Political News: जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट से पहले निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए विदेश यात्रा पर हैं। मगर अब कांग्रेस ने उनकी दक्षिण कोरिया और जापान यात्रा पर सवाल उठाए हैं। नेता...
featured-img

Rajasthan Political News: जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट से पहले निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए विदेश यात्रा पर हैं। मगर अब कांग्रेस ने उनकी दक्षिण कोरिया और जापान यात्रा पर सवाल उठाए हैं। नेता प्रतिपक्ष ने CM से बिना अदालत की अनुमति विदेश यात्रा करने पर जवाब मांगा है।

निवेशकों को आमंत्रित करने विदेश दौरे पर CM

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राजस्थान में निवेश का माहौल बनाने के लिए राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट कराने जा रहे हैं। दिसंबर में होने वाली इस समिट में विदेशी निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए CM भजनलाल शर्मा ने पहले जापान का दौरा किया और अब दक्षिण कोरिया की यात्रा पर हैं।

CM की विदेश यात्रा पर कांग्रेस ने उठाए सवाल

CM भजनलाल शर्मा के इन विदेश दौरों पर अब कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं। राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस नेता टीकाराम जूली ने कहा कि भजनलाल शर्मा को गोपालगढ़ दंगा मामले में अग्रिम जमानत दी गई थी।(Rajasthan Political News)

'बिना अदालत की अनुमति विदेश जाने पर दें जवाब?'

अग्रिम जमानत इस शर्त पर मिली थी कि वे अदालत की बिना अनुमति विदेश यात्रा नहीं करेंगे। मगर CM भजनलाल ने बिना कोर्ट की परमिशन विदेश दौरा कर जमानत की शर्तों का उल्लंघ किया है, इस पर भजनलाल अपना रुख स्पष्ट करें।

ADJ कोर्ट से अग्रिम जमानत रद्द करने की गुहार

इस मामले में भरतपुर ADJ कोर्ट में भी एक अर्जी लगाई गई। जिसमें गोपालगढ़ दंगा मामले में CM भजनलाल शर्मा को मिली सशर्त अग्रिम जमानत रद्द करने की मांग की गई है। इस अर्जी पर कोर्ट ने सभी पक्षकारों से जवाब मांगा है। मामले में अगली सुनवाई 24 सितंबर को होगी।(Rajasthan Political News)

दिलावर बोले- कांग्रेस ने दिया तुष्टिकरण का प्रमाण

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की विदेश यात्रा पर कांग्रेस के सवाल उठाने के बाद शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कांग्रेस पर पलटवार किया है। दिलावर ने कहा कि कांग्रेस आज भी सांप्रदायिकता के बीज बो रही है। कांग्रेस ने गोपालगढ़ कांड की 13वीं बरसी पर फिर तुष्टिकरण की नीति का प्रमाण दिया है।

राहुल पर सवाल उठने से तिलमिला रही कांग्रेस- बेढ़म

गृह राज्य  मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने भी कांग्रेस पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राहुल गांधी की ओर से अमेरिका में दिए गए देश विरोधी बयानों पर सवाल उठाए थे, इससे कांग्रेस तिलमिला गई है। गोपालगढ़ में कांग्रेस के षड्यंत्र को सब जानते हैं।

यह भी पढ़ें : Bundi: प्रभारी मंत्री हीरालाल नागर ने फसल खराबी का लिया जायज़ा, मुजावजे के लिए किसानों को दिया ये आश्वासन

यह भी पढ़ें :Kotputli Murder: दिल दहला देने वाली घटना, पिता ने गला रेतकर की 12 वर्षीय बेटी की हत्या, फिर कूदा ट्रक के आगे

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो