जयपुर में कांग्रेस का हल्ला बोल, डोटासरा ने कहा- मोदी का मूल मंत्र लूटो और खाओ, जूली बोले- हजार बार लेंगे बाबा साहब का नाम
Congress Protest Rajasthan: मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने देशभर में प्रदर्शन किया। इस दौरान राजस्थान में भी कांग्रेस की ओर से प्रदर्शन किया गया। (Congress Protest Rajasthan) जयपुर में शहीद स्मारक पर आयोजित कांग्रेस के धरना प्रदर्शन के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, पीसीसी चीफ गोविंद डो़टासरा सहित कई नेता शामिल हुए।
लूटो..छीनो..खाओ भाजपा का मूलमंत्र
कांग्रेस के इस धरना प्रदर्शन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा पर तीखा हमला बोला। डोटासरा ने कहा- लूटो, छीनो और खाओ। यह मोदी का मूल-मंत्र बन गया है। अदाणी को देश लुटाया जा रहा है, किसी को कोई चिंता नहीं है। कल तो हद हो गई...अमित शाह ने बाबा साहब अंबेडकर पर ही सवाल उठाने शुरू कर दिए। यह संविधान में बदलाव करना चाहते हैं।
गोडसे- गोडसे क्या लगा रखा है?
डोटासरा ने कहा कि कल संसद में पीएम ने कह दिया कि अंबेडकर-अंबेडकर क्या फैशन लगा रखा है। तो भाई आपने गोडसे-गोडसे क्या लगा रखा है। क्या देश नाथूराम गोडसे के विचारधारा से चलेगा। यह संविधान में बदलाव इसलिए करना चाहते हैं क्योंकि इन्हें संविधान में अंबेडकर का नाम होने की तकलीफ है। संविधान और अंबेडकर से ही नहीं इनको महात्मा गांधी से भी नफरत है। इनका काम से मतलब नहीं है यह तो बहरूपिया बनकर देश को लूटने के लिए आए हैं।
हम बाबा साहेब का हजार बार नाम लेंगे
मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस के देशव्यापी प्रदर्शन के तहत कांग्रेस ने जयपुर में शहीद स्मारक पर धरना दिया। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भाजपा को जमकर कोसा। उन्होंने कहा कि अंबेडकर का नाम लेना फैशन है तो हम यह फैशन करेंगे। कल अमित शाह ने लोकसभा में कहा था कि क्या अंबेडकर-अंबेडकर करते हो। अंबेडकर का फैशन बना लिया है। वह बाबा साहब अंबेडकर हैं, हम हजार बार-बाबा साहब अंबेडकर का नाम लेंगे। यह फैशन है तो हम फैशन करेंगे। हमारे दिल के अंदर अंबेडकर हैं।
नर्मदा का पानी झुंझुनूं में कहां आ गया
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि भाजपा की सरकार लूट झूठ की सरकार है। हमारे कार्यकर्ता इस मैसेज को आम लोगों तक पहुंचाएंगे। कह रहे हैं नर्मदा का पानी झुंझुनूं तक आ गया, झुंझनूं के लोग यहीं बैठे हैं, आप बता दें कि पानी कहां तक आ गया? आज भाजपा के हालात पूरा देश जान चुका है। कांग्रेस केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों, अदाणी पर अमेरिका की अदालत में लगे भ्रष्टाचार के आरोप सहित कई मुद्दों पर देशभर में प्रदर्शन कर रही है।
यह भी पढ़ें: कौन हैं विनोद जाखड़? हिरासत में लेने के बाद सियासी हलचल तेज... सचिन पायलट ने कसा तंज
यह भी पढ़ें: Bundi: पूर्व मंत्री अशोक चांदना के खिलाफ FIR, सरकारी काम में बाधा डालने सहित कई आरोप !