Jodhpur: 'हमें तो नहीं लगता इससे कोई फायदा...' वन नेशन वन इलेक्शन पर क्या बोले CM उमर अब्दुल्ला ?
CM Omar Abdullah Rajasthan Visit: जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला आज राजस्थान का दौरा खत्म कर जम्मू कश्मीर के लिए रवाना हुए। (CM Omar Abdullah Rajasthan Visit) इससे पहले उमर अब्दुल्ला पहले जैसलमेर की सैर करने गए। इसके बाद जोधपुर पहुंचे। यहां उन्होंने वन नेशन वन इलेक्शन सहित कई मुद्दों पर मीडिया से बात की। इसके साथ ही रीजनल पार्टियों के कमजोर होने की आशंका भी जताई।
वन नेशन वन इलेक्शन पर बहस होने दीजिए
जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का कहना है कि वन नेशन वन इलेक्शन बिल से हमें नहीं लगता किसी को कोई फायदा होगा। फिलहाल यह वन नेशन वन इलेक्शन का मुद्दा पार्लियामेंट के सामने है। संसद में इस मुद्दे पर बहस हो...बहस होने दीजिए...फिर कोई नतीजा आएगा। इस बिल को राज्यों को भी पास करना होगा। इस बीच उमर अब्दुल्ला ने रीजनल पार्टियों को कमजोर करने की आशंका भी जाहिर की।
जम्मू-कश्मीर की कुछ अलग परेशानियां
जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला जैसलमेर की सैर के बाद आज जोधपुर पहुंचे। जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत की और वन नेशन वन इलेक्शन के अलावा भी कई मुद्दों पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने जम्मू-कश्मीर को लेकर कहा कि हमारी परेशानियां कुछ अलग हैं। हालांकि कई मुद्दे साझा भी हैं। जीएसटी काउन्सिल की बैठक को लेकर उमर अब्दुल्ला ने कहा कि बैठक अच्छी रही। उम्मीद है कि हमने जो बातें बैठक में वित्त मंत्री के सामने रखीं..उन पर अमल होगा।
खुद कार ड्राइव करते दिखे उमर अब्दुल्ला
जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला जोधपुर प्रवास के दौरान कार को खुद ड्राइव करते नजर आए। जब मीडिया ने मुख्यमंत्री होने के बावजूद खुद गाड़ी चलाने को लेकर सवाल किया तो वह मुस्करा दिए। उन्होंने कहा कि मुझे गाड़ी ड्राइव करने का शौक है, इसलिए खुद ही कार ड्राइवर करता हूं। उमर अब्दुल्ला ने बचपन की याद साझा करते हुए कहा कि बचपन में मैंने देखा था राजीव गांधी भी खुद गाड़ी ड्राइव करते थे।
यह भी पढ़ें: Rajasthan: बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु आज उदयपुर में लेंगी सात फेरे...झील के बीच बने होटल में होगा शादी समारोह
.