राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

PM मोदी के जन्मदिन पर CM भजनलाल का बड़ा तोहफा: ‘8 हजार युवाओं को नियुक्ति’ का ऐलान!

Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने मंगलवार को सांगानेर में (Door-To-Door Campaign) सांगानेर (Sanganer) में घर-घर जनसंपर्क महाअभियान  की शुरुआत की। इस मौके पर, मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दी और कहा, "प्रधानमंत्री मोदी...
12:35 PM Sep 17, 2024 IST | Rajesh Singhal

Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने मंगलवार को सांगानेर में (Door-To-Door Campaign) सांगानेर (Sanganer) में घर-घर जनसंपर्क महाअभियान  की शुरुआत की। इस मौके पर, मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दी और कहा, "प्रधानमंत्री मोदी दुनिया के सबसे बड़े नेता हैं। उनका सपना 2047 तक विकसित राजस्थान और विकसित भारत का है। हम विश्वास करते हैं कि हमारा भारत और राजस्थान तेजी से विकास की ओर बढ़ेगा।"

http://

भाजपा का सदस्यता अभियान: 'हमारे विचारों से भिन्न भी हो सकते हैं सदस्य'

मुख्यमंत्री शर्मा ने भाजपा के सदस्यता अभियान को लेकर घोषणा की, "आज हम राजस्थान में 8 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति देने वाले हैं और कई शिलान्यास भी करेंगे। हमारी पार्टी, दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है, और हमारा कर्तव्य है कि हम सामाजिक सरोकार निभाएं। हम घर-घर जाकर सदस्य बनाएंगे, यहां तक कि जिनके विचार हमारे विचारों से भिन्न हैं, उन्हें भी सदस्य बनाएंगे। भाजपा का उद्देश्य राष्ट्र को मजबूत करना है।"

जयपुर में श्रमदान: स्वच्छता को लेकर जागरूकता का आह्वान

मुख्यमंत्री शर्मा ने पीएम मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर जयपुर के मालवीय नगर पुलिया पर श्रमदान किया। उन्होंने जनता से राजस्थान को स्वच्छ, स्वस्थ और सुंदर बनाने में सक्रिय भागीदारी की अपील की। शर्मा ने कहा, "स्वच्छता हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। जहां स्वच्छता होती है, वहां स्वास्थ्य भी बेहतर होता है। सफाईकर्मियों का सम्मान हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। प्रधानमंत्री का स्वच्छता अभियान का संदेश अब भी प्रासंगिक है, लेकिन जनभागीदारी के बिना इसे पूरा नहीं किया जा सकता।"

जयपुर को स्वच्छ बनाने के लिए जनभागीदारी की अपील

मुख्यमंत्री ने कहा, "मैंने इंदौर में देखा कि वहां लोग स्वच्छता को लेकर बेहद जागरूक हैं। हर दुकानदार ने कचरा पात्र रखा है और लोग स्वच्छता के प्रति सजग हैं। हमें भी कचरा अलग-अलग करने की आदत डालनी चाहिए। जब भी आप कचरा देखें, उसे नजरअंदाज न करें। किसी भी माध्यम से या संस्थाओं के सहयोग से सफाई करवाएं। आइए, हम सब मिलकर जयपुर को स्वच्छ और स्वस्थ बनाएं और राजस्थान को स्वच्छ, स्वस्थ और सुंदर बनाने की जिम्मेदारी निभाएं।

यह भी पढ़ें :Tonk: टोंक में युवक की संदिग्ध मौत पर हंगामा, कलेक्ट्रेट का घेराव ! परिजनों को हत्या का शक, पोस्टमार्टम से इनकार

यह भी पढ़ें : Tonk: टोंक में युवक की संदिग्ध मौत पर हंगामा, कलेक्ट्रेट का घेराव ! परिजनों को हत्या का शक, पोस्टमार्टम से इनकार

Tags :
bhajan lal sharmaCM bhajan lal sharmaDoor-To-Door Campaigngovernment jobsjaipur rajasthan newsJob Creationmalviya nagar latest newsmalviya nagar newsModi Birthday Celebrationpm modi agePM Modi BirthdayPM Modi Special GiftRajasthan Employment Drive Public AnnouncementRajasthan Newssanganer jaipursanganer jaipur latest newsYouth AppointmentsYouth Employment
Next Article