• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

CM BhajanLal Sharma: जापान-कोरिया की यात्रा से लौटे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा...जयपुर में ग्रेंड वेलकम

CM BhajanLal Sharma: जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 6 दिन की विदेश यात्रा के बाद भारत लौट आए हैं। शनिवार सुबह मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM BhajanLal Sharma) जापान से दिल्ली लौटे। निवेशकों को राजस्थान आने का न्योता देकर विदेश...
featured-img

CM BhajanLal Sharma: जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 6 दिन की विदेश यात्रा के बाद भारत लौट आए हैं। शनिवार सुबह मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM BhajanLal Sharma) जापान से दिल्ली लौटे। निवेशकों को राजस्थान आने का न्योता देकर विदेश से लौट रहे CM भजनलाल के लिए जयपुर में ग्रेंड वेलकम की तैयारी की गई। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पिछले छह दिनों से जापान और दक्षिण कोरिया के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने निवेशकों को राजस्थान में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया।

निवेशकों को आमंत्रित कर दिल्ली पहुंचे CM भजनलाल

विदेश यात्रा के बाद शनिवार को CM भजनलाल शर्मा दिल्ली पहुंचे, जहां से वो राजस्थान की राजधानी जयपुर के लिए रवाना हुए। जयपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का ग्रेंड वेलकम किया जाएगा। इसके लिए यहां भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से खास तैयारियां की गई हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा छह दिन के विदेश दौरे के बाद जयपुर लौट रहे हैं।

CM भजनलाल ने जापान में देखे तकनीकी नवाचार

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जापान और दक्षिण कोरिया के दौरे के दौरान निवेशकों से बात की। निवेशकों को भरोसा दिलाया कि राजस्थान में अब निवेश के अनुकूल माहौल है, आप राजस्थान आकर निवेश करें। CM भजनलाल शर्मा ने जापान में टेक्निकल हाई स्कूल में AI आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से पढ़ाई जैसे नवाचार भी देखे और ऐसे नवाचारों को राजस्थान में शुरू करने का भी आह्वान किया।

राजस्थान में दिसंबर में होगी इन्वेस्टमेंट समिट

राजस्थान की भजनलाल सरकार राजस्थान में निवेश को बढ़ावा देने के लिए राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन करने जा रही है। यह इंटरनेशनल इन्वेस्टमेंट समिट दिसंबर में होगी। जिसमें विदेशी निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए ही CM भजनलाल शर्मा (CM BhajanLal Sharma) ने विदेश यात्रा की और निवेशकों को पधारो म्हारे देस कहकर राजस्थान आने का न्योता दिया।

यह भी पढ़ें:मेघवाल का दावा: 'राहुल गांधी का असली एजेंडा है आरक्षण खत्म करना, कांग्रेस कर रही है भ्रम पैदा'

यह भी पढ़ें:क्या अशोक गहलोत की दिल्ली यात्रा उनके राजनीतिक सपनों को पूरा कर पाएगी?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो