राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

राजनीति या सिनेमा? सीएम भजनलाल ने मोदी को फेवरेट एक्टर बताया, कांग्रेस-आप ने कहा...‘अब ऑस्कर भी दिला दो’

राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना ‘पसंदीदा अभिनेता’ बताया, तो सियासी गलियारों में हलचल मच गई।
02:02 PM Mar 10, 2025 IST | Rajesh Singhal

CM Bahajanlal Sharma: राजनीति में बयानबाज़ी का खेल कब और कैसे सुर्खियां बन जाए, कहा नहीं जा सकता। खासकर जब बात देश के सबसे बड़े नेताओं की हो, तो हर शब्द राजनीति का नया मोड़ तय कर सकता है। राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना ‘पसंदीदा अभिनेता’ बताया, तो सियासी गलियारों में हलचल मच गई। विपक्ष ने इसे मजाक का मुद्दा बना लिया और तंज कसते हुए सरकार पर कटाक्ष करना शुरू कर दिया।

जयपुर में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम की सिल्वर जुबली पर कई फिल्मी सितारे शामिल हुए, जहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी भी मौजूद थीं।(CM Bahajanlal Sharma) इसी दौरान मीडिया ने मुख्यमंत्री से उनके पसंदीदा अभिनेता का नाम पूछा, तो बिना किसी हिचकिचाहट के उन्होंने नरेंद्र मोदी का नाम लिया। उनके इस बयान पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया।

अब यह बयान सिर्फ एक हल्का-फुल्का जवाब था या इसके पीछे कोई राजनीतिक संकेत छुपा था? यह बहस अभी जारी है, लेकिन इतना तय है कि चुनावी माहौल में इस तरह के बयान अक्सर राजनीतिक हथियार बन जाते हैं।

कांग्रेस और आप ने कसा तंज

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के बयान के बाद विपक्षी दलों ने इसे तुरंत भुनाना शुरू कर दिया। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी और भाजपा पर कटाक्ष किया।

कांग्रेस का हमला: राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष ने इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा करते हुए लिखा, "देर से ही सही... भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री भी मानने लगे कि मोदी जी जननेता नहीं, बल्कि अभिनेता हैं। कैमरे की कलाकारी, टेलीप्रॉम्प्टर, वेशभूषा और लच्छेदार भाषणों में माहिर हैं।"

आप का कटाक्ष: आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी वीडियो को साझा करते हुए लिखा, "भाजपा के मुख्यमंत्री और नेता ख़ुद मानते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी से बड़ा अभिनेता इस देश में ना कोई हुआ और ना होगा।"

विपक्ष के इन हमलों से सियासी पारा चढ़ गया है। भाजपा खेमे से अब इस पर क्या प्रतिक्रिया आएगी, यह देखने वाली बात होगी।

यह भी पढ़ें: “सांसद संजना जाटव का गुस्सा फूटा! घटिया काम देख बोलीं…इसे लड्डू बनाकर खाऊं या जनता को खिलाऊं?

यह भी पढ़ें: “योजना ठप, सपने ध्वस्त!” कांग्रेस का सरकार पर हमला… छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कब तक?

Tags :
AAP reaction on ModiBhajan Lal governmentbhajanlal sharma newsbjp vs congress in rajasthanCM Bahajanlal SharmaModi actor remark controversyModi vs oppositionNarendra Modi favorite actorRajasthan Politics NewsTrending political news Indiaकांग्रेस बनाम बीजेपीट्रेंडिंग राजनीतिक खबरें भारतनरेंद्र मोदी पसंदीदा अभिनेतापसंदीदा अभिनेता विवादपीएम नरेंद्र मोदीभजनलाल शर्मा समाचारमुख्यमंत्री भजनलाल शर्माराजस्थान राजनीतिराजस्थान राजनीति के अपडेटराजस्थान राजनीति खबरें
Next Article