प्रकृति को लेकर चिंतन की जरुरत, प्रदूषण फैलाने वालों को टोकें- CM भजनलाल शर्मा
CM Bhajan lal On Environment: जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को इंटरनेशल डे ऑफ क्लीन एयर फॉर ब्लू स्काई प्रोग्राम में प्रकृति से हो रही छेड़छाड़ पर चिंता जताई। CM भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रकृति के साथ जो खिलवाड़ हो रहा है, उस पर चिंतन की जरुरत है। हमें प्रदूषण फैलाने वाले लोगों को टोकना होगा। तभी पर्यावरण संरक्षण हो पाएगा।
AC को 18-19 टेम्परेचर पर चलाकर सोना गलत- CM
जयपुर के सीतापुरा में JECC सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि आजकल लोग एयर कंडीशनर को 18-19 टेम्परेचर पर चलाते हैं और फिर कंबल ओढ़कर सोते हैं। यह गलत है, इससे गर्म हवा निकलती है, जो वातावरण को प्रदूषित करती है। AC जरुरत पड़ने पर ही 23-24 के बीच टेम्परेचर पर चलाएं। (CM Bhajan lal On Environment)
'घर पर एक गाड़ी तो हर साल 10 पौधे लगाएं'
CM भजनलाल शर्मा ने कहा कि अगर हमारे घर में एक गाड़ी है, तो हमें हर साल 10 से 15 पौधे लगाने का संकल्प लेना चाहिए। अगर घर में जगह नहीं है, तो सार्वजनिक स्थानों पर पौधारोपण करें। जिससे पर्यावरण संरक्षण हो सके। (CM Bhajan lal On Environment)
'पब्लिक ट्रांसपोर्ट का करें ज्यादा इस्तेमाल'
CM भजनलाल शर्मा ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए एक और पहल करें। पब्लिक ट्रांसपोर्ट का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करें। जिससे बढ़ते प्रदूषण को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि आजकल लोग मकान बनवाने पर तो लाखों खर्च करते हैं, मगर सड़क का ख्याल नहीं रखते। घर का सारा कचरा, गंदा पानी सड़क पर डाल देते हैं। इन छोटी- छोटी बातों पर हमें गौर करना चाहिए।
UDH मंत्री बोले- इस बार जितने पौधे 77 साल में भी नहीं लगे
UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने भी लोगों से पर्यावरण संरक्षण की अपील की। उन्होंने कहा कि इस बार वन महोत्सव के तहत बड़ी संख्या में पौधे लगाए गए हैं, इनकी जियो टैंगिंग भी करवाई है। मुख्यमंत्री की पहल पर इस बार इतने पौधे रोपे गए हैं, जिनते पिछले 77 सालों में नहीं लगाए गए।
यह भी पढ़ें : राजस्थान में पुलिस भी नहीं सुरक्षित! महिला SHO को बदमाशों ने घेरा...थाने में मदद मांगी तो फोन नहीं उठाया
यह भी पढ़ें : Eco- Friendly Kota: कोटा के दो युवाओं का कमाल, मक्के के दानों से बना रहे इको फ्रेंडली कैरी बैग,
.