• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

उपचुनाव की हार ने जगाया कांग्रेस को, डोटासरा ने पुराने चेहरों को हटाकर दिए नए नेताओं को मौके

Rajasthan Congress reshuffle: राजस्थान की राजनीति में कांग्रेस पार्टी ने संगठनात्मक बदलाव की दिशा में एक नया अध्याय शुरू किया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने जुलाई 2024 में एक कड़ा और निर्णायक कदम उठाते हुए कई ब्लॉक...
featured-img

Rajasthan Congress reshuffle: राजस्थान की राजनीति में कांग्रेस पार्टी ने संगठनात्मक बदलाव की दिशा में एक नया अध्याय शुरू किया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने जुलाई 2024 में एक कड़ा और निर्णायक कदम उठाते हुए कई ब्लॉक और मंडल कमेटियों को भंग करने का आदेश दिया। (Rajasthan Congress reshuffle )यह कदम न केवल कांग्रेस के भीतर नयापन लाने के लिए था, बल्कि पार्टी को अगले चुनावों के लिए मजबूती से तैयार करने की रणनीति का हिस्सा भी था।

अब जब नए ब्लॉक कमेटियों के गठन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, तो पार्टी नेतृत्व ने इस बार खास तौर पर नए और युवा चेहरों को प्राथमिकता दी है। गोविंद डोटासरा का यह कदम प्रदेश में कांग्रेस के पुराने नेतृत्व से अलग हटकर एक नए कदावर नेतृत्व की ओर इशारा करता है, जो न केवल राजस्थान की राजनीति में कांग्रेस की पुनःसुरक्षा करेगा, बल्कि पार्टी को आने वाले राजनीतिक तूफानों से भी निपटने के लिए तैयार करेगा। ऐसे समय में जब राजस्थान में विपक्षी दल भी अपनी स्थिति मजबूत करने में जुटे हैं, कांग्रेस का यह कदम नए नेतृत्व को अवसर देने और संगठन को युवाओं के जरिए सशक्त बनाने का संकेत है।

राजस्थान कांग्रेस का संगठनात्मक पुनर्गठन

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बुधवार को 27 ब्लॉकों के लिए ब्लॉक अध्यक्षों और कार्यकारी अध्यक्षों की नई सूची जारी की। इस सूची में 20 ब्लॉक अध्यक्ष और 6 कार्यकारी अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है, जबकि मंडल अध्यक्षों और मंडल कार्यकारिणी की नियुक्ति प्रक्रिया अभी भी लंबित है। इसके लिए जल्द ही नई सूची जारी होने की उम्मीद है।

संगठन में निष्क्रियता बना था मुद्दा

जुलाई में ब्लॉक और मंडल कमेटियों को भंग करने का फैसला पार्टी के अंदर एक बड़े संगठनात्मक सुधार का हिस्सा था। कांग्रेस पार्टी को जिला स्तर की बैठकों और फीडबैक से यह जानकारी मिली कि कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता निष्क्रिय हो गए थे, जिससे पार्टी की कार्यक्षमता प्रभावित हो रही थी। इसके बाद, कांग्रेस ने सक्रिय और नए चेहरों को शामिल कर संगठन को प्रभावी बनाने के लिए यह कदम उठाया।

जिला कांग्रेस की बैठक के बाद लिया गया निर्णय

प्रदेश कांग्रेस ने कमेटियों को भंग करने से पहले जिला कांग्रेस कमेटियों के साथ विचार-विमर्श किया। फीडबैक में यह सामने आया कि संगठन को नए और सक्रिय चेहरों की जरूरत है। इस जानकारी के आधार पर, कांग्रेस ने ब्लॉक और मंडल स्तर पर फेरबदल करने का फैसला किया। ब्लॉक अध्यक्षों और कार्यकारी अध्यक्षों की नियुक्ति पूरी हो चुकी है, जबकि मंडल अध्यक्षों और मंडल कार्यकारिणी की नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द ही पूरी कर ली जाएगी।

संगठन को मिलेगी नई ऊर्जा

इस कदम को कांग्रेस पार्टी के संगठन को मजबूत करने और नए चेहरों को मौका देने के रूप में देखा जा रहा है। पार्टी को उम्मीद है कि इन नियुक्तियों से जमीनी स्तर पर कांग्रेस की पकड़ मजबूत होगी और आगामी चुनावों में इसका फायदा मिलेगा। राजस्थान में कांग्रेस के इस फैसले से प्रदेश में पार्टी संगठन के नए ढांचे की झलक साफ दिखाई दे रही है, जो आने वाले समय में पार्टी को नई ऊर्जा और दिशा देने का संकेत है।

यह भी पढ़ें: "किरोड़ी के समर्थन में कांग्रेस"! पायलट बोले- 'जनता के हक की आवाज उठाना जरूरी

यह भी पढ़ें: राजस्थान पुलिस की शर्मनाक धांधली! किरोड़ी लाल बोले- ‘कविता शर्मा की भर्ती फर्जी, दोषी होने के बावजूद क्यों बनीं सीआई?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो