सांचौर जिले पर ऐसा क्या बोले भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ? वकीलों को करनी पड़ी हड़ताल
Rajasthan News Sanchore: सांचौर। राजस्थान में गहलोत सरकार में बनाए गए नए जिले अब मौजूदा भजनलाल सरकार के लिए गलफांस बनते जा रहे हैं। बीते दिन भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने भी नए जिलों को लेकर बयान दिया था, जिसमें कुछ नए जिलों से यह दर्जा वापस लेने के संकेत दिए थे। राठौड़ के इस बयान कि विरोध में सांचौर में सोमवार को वकीलों ने हड़ताल कर दी।
सांचोर में वकीलों ने की हड़ताल
सांचोर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भीमाराम चौधरी का कहना है कि- भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ सांचोर जिले को खत्म करने की बात कर रहे हैं। जिसिके विरोध में वकीलों ने सोमवार को हड़ताल रखी। कोई भी वकील कोर्ट नहीं पहुंचा, जिससे कामकाज ठप रहा। उन्होंने कहा कि वकील समुदाय सांचौर के जिले के दर्जे को यथावत रखने की मांग कर रहा है।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के बयान का विरोध
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने रविवार को भीलवाड़ा दौरा किया था। जहां उन्होंने गहलोत सरकार में बनाए गए नए जिलों को लेकर बयान दिया था। इस बयान के जरिए राठौड़ ने सांचौर का जिले का दर्जा खत्म होने के संकेत दिए थे। जिसके बाद से ही उनके बयान का सांचोर में विरोध हो रहा है।(Rajasthan News Sanchore)
तुष्टिकरण के लिए बनाए जिलों को हम हटाएंगे- राठौड़
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने भीलवाड़ा में कहा था कि- नए जिलों में से 6-7 जिले खत्म हो सकते हैं। राज्य सरकार चर्चा कर जिलों को खत्म करने का निर्णय लेगी। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने कई गलत जिले बना दिए। एक- एक विधानसभा के जिले बना दिए। सांचौर एक विधानसभा का जिला है, केकड़ी सहित ऐसे कई जिले बनाए, सिर्फ तुष्टीकरण के लिए जिले बनाए गए, हम इन्हें हटाएंगे।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि हमने एक कमेटी बनाई है, जिसने इन जिलों का अध्ययन किया है। हालांकि कई जिलों की मांग वाजिब है, मगर जिनकी मांग नहीं, उन्हें हटाया जाएगा। जिनकी जरूरत नहीं है, वहां क्यों जिले बनाए गए ? कुछ जिले सिर्फ जनप्रतिनिधियों को खुश करने के लिए बनाए गए हैं।(Rajasthan News Sanchore)
यह भी पढ़ें : पट्टे के बदले 2 लाख की घूस, पति गिरफ्तार...और ACB का शिकंजा, आखिर क्यों दांव पर है जयपुर हेरिटेज मेयर की कुर्सी?
यह भी पढ़ें : राजस्थान में राहत की बारिश बनी आफत, अजमेर में डाई नदी की रपट पर बहा कंटेनर, कई जिलों में रास्ते बंद, कॉलोनियां जलमग्न