राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

'पहले मुस्लिम लीग ने बांटा, अब कांग्रेस देश बांटना चाहती' राहुल का चेहरा उमर से मिलता है- भाजपा प्रदेश प्रभारी

Rajasthan Political News: टोंक। भाजपा के राजस्थान प्रभारी राधा मोहनदास अग्रवाल दौसा के बाद आज टोंक दौरे पर रहे। अग्रवाल यहां भी कांग्रेस और खासकर राहुल गांधी पर हमलावर नजर आए। दौसा में उन्होंने राहुल को अकबरवादी बताया था, तो...
08:04 PM Aug 23, 2024 IST | Kamlesh Kumar Mahawer

Rajasthan Political News: टोंक। भाजपा के राजस्थान प्रभारी राधा मोहनदास अग्रवाल दौसा के बाद आज टोंक दौरे पर रहे। अग्रवाल यहां भी कांग्रेस और खासकर राहुल गांधी पर हमलावर नजर आए। दौसा में उन्होंने राहुल को अकबरवादी बताया था, तो अब टोंक में अग्रवाल ने राहुल गांधी की तुलना उमर अब्दुल्ला के साथ की।

उमर अब्दुल्ला से की राहुल गांधी की तुलना

भाजपा के राजस्थान प्रभारी और राष्ट्रीय महामंत्री राधा मोहनदास अग्रवाल ने कहा कि भगवान ने दो लोगों का चेहरा मिलता हुआ नहीं बनाया। मगर राहुल गांधी और उमर अब्दुल्ला का एक जैसा चेहरा है।

राहुल गांधी हिंदू ही नहीं हैं...-अग्रवााल

अग्रवाल ने यहां तक कह दिया कि राहुल गांधी हिंदू ही नहीं हैं। इसलिए वह हिंदू समाज की जातियों की गणना करवाना चाहते हैं। इधर, सचिन पायलट पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि दौसा में कमजोर होने के बाद पायलट अब टोंक में मुस्लिमों की मदद से चुनाव लड़ते हैं।

'पहले मुस्लिम लीग ने बांटा, अब कांग्रेस देश बांटना चाहती'

राधामोहन दास अग्रवाल ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस पाकिस्तान से चंदा लेने वाली पार्टी है। अग्रवाल ने कहा- कश्मीर में कांग्रेस का एक भी सांसद-विधायक नहीं है। मगर कांग्रेस ने नेशनल कॉन्फ्रेंस से समझौता किया है। कांग्रेस भारत को विखंडित करना चाहती है। उस समय मुस्लिम लीग ने देश को बांटा, अब कांग्रेस बांटना चाहती है।

देवली- उनियारा उप चुनाव के चलते किया दौरा

राधा मोहनदास अग्रवाल देवली- उनियारा में होने वाले विधानसभा उप चुनाव को देखते हुए टोंक दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने संगठनात्मक बैठक ली और कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि भाजपा ही ऐसी पार्टी है, जिसमें कार्यकर्ताओं की सुनी जाती है। जनसंघ से यहां तक की यात्रा करने वाली भाजपा किसी एक व्यक्ति या परिवार की पार्टी नहीं है।

भाजपा सह प्रभारी- प्रदेशाध्यक्ष भी रहे साथ

टोंक के कृषि ऑडिटोरियम में हुए भाजपा की संगठनात्मक बैठक में प्रदेश की सह-प्रभारी विजया राहटकर, प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौर, भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत सिंह मेहता, जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी, ऊर्जा विभाग और टोंक जिला प्रभारी मंत्री हीरालाल नागर, निवाई विधायक रामसहाय वर्मा भी शामिल हुए।(Rajasthan Political News)

यह भी पढ़ें : अपने ही इलाके में लगे BJP विधायक के मुर्दाबाद के नारे, MLA जेठानंद व्यास के साथ जमकर की गई बदसलूकी, जानें पूरा मामला

यह भी पढ़ें : डूंगरपुर की महिला दूध बेचकर कर रही लाखों में कमाई, 5 गायें खरीदकर शुरू किया कारोबार...जानें कोमल कंवर की

Tags :
BJP RajasthanCongressRajasthan NewsRajasthan Political NewsTonk newsटोंक न्यूजराजस्थान की खबरें
Next Article