राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

राजस्‍थान बीजेपी में महाभारत, कौन बनेगा प्रदेश अध्‍यक्ष? ज‍िलाध्‍यक्ष करेंगे सियासी भविष्य का फैसला!

राजस्थान में बीजेपी ने पार्टी के संगठनात्मक ढांचे को मजबूती देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है।
05:23 PM Feb 18, 2025 IST | Rajesh Singhal

Rajasthan Bjp: राजस्थान में बीजेपी ने पार्टी के संगठनात्मक ढांचे को मजबूती देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। सभी जिलों में जिलाध्यक्षों की चुनाव प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली गई है, और 40 नए जिलाध्यक्षों की सूची भी जारी कर दी गई है। अभी कुछ जिलों में जिलाध्यक्षों की घोषणा बाकी है, लेकिन सूत्रों के अनुसार, अगले एक-दो दिनों में इनकी भी घोषणा हो जाएगी। इसके बाद, इन नए जिलाध्यक्षों द्वारा प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा।(Rajasthan Bjp) इस सियासी घटनाक्रम से यह स्पष्ट हो रहा है कि पार्टी अपने संगठन को और सशक्त बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है, और जल्द ही एक नया नेतृत्व सामने आ सकता है।

राठौड़ का प्रदेश अध्यक्ष बनने का रास्ता साफ

लोकसभा चुनाव के बाद से बीजेपी के प्रदेश संगठन में मदन राठौड़ की भूमिका अहम रही है। उनके नेतृत्व में जिलों तक के पदाधिकारियों के चुनाव पूरी प्रक्रिया के साथ हुए हैं। अब यह माना जा रहा है कि मदन राठौड़ का ही फिर से राजस्थान का प्रदेश अध्यक्ष बनना लगभग तय है। यह उनका लगातार सक्रिय संगठनात्मक कार्य और नेतृत्व के प्रति विश्वास का परिणाम है।

बीजेपी जिलाध्यक्षों की नई सूची

राजस्थान बीजेपी ने सोमवार को जिलाध्यक्षों की घोषणा की थी, हालांकि कुछ जिलों की घोषणा टल गई है। इनमें से जयपुर शहर के जिलाध्यक्ष का नाम तय हो गया है। जयपुर शहर के नए जिलाध्यक्ष के रूप में अमित गोयल का चयन किया गया है। इसके अलावा, अन्य प्रमुख जिलों के अध्यक्षों की सूची भी जारी की गई है:

अलवर दक्षिण- अशोक गुप्ता, अलवर उत्तर- महासिंह चौधरी,भरतपुर- शिवानी दायमा,अजमेर शहर- रमेश सोनी,अजमेर देहात- जीतमल प्रजापत,हनुमानगढ़- प्रमोद डेलू,नागौर शहर- रामधन पोटलिया,बाड़मेर- अनंतराम बिश्नोई, कोटा शहर- राकेश जैन, कोटा देहात- प्रेम गोचर
बीकानेर देहात- श्याम पंचारिया,श्रीगंगानगर- शरणपाल सिंह मान, बालोतरा- भरत मोदी, नागौर देहात- सुनीता माहेश्वरी (रांधड़), जोधपुर शहर- राजेंद्र पालीवाल, जोधपुर देहात दक्षिण- त्रिभुवन सिंह भाटी, जैसलमेर- दलपत सिंह हिंगड़ा, पाली- सुनील भंडारी, सीकर- मनोज बाटड़
जालोर- जसराज राजपुरोहित, राजसमंद- जगदीश पालीवाल, चुरू- बसंत शर्मा, जयपुर देहात दक्षिण- राजेश गुर्जर, उदयपुर शहर- गजपाल सिंह राठौड़, उदयपुर देहात- पुष्कर तेली, बांसवाड़ा- पूंजीलाल गायरी, सिरोही- रक्षा भंडारी, बीकानेर शहर- सुमन छाजेड, जयपुर देहात (उत्तर)- सुरेश बादलीवाल , सवाई माधोपुर- मान सिंह गुर्जर, करौली- गोवर्धन सिंह जादौन, भीलवाड़ा- प्रशांत मेवाडा, टोंक- चंद्रवीर सिंह चौहान, डूंगरपुर- अशोक पटेल, चित्तौड़गढ़- रतन लाल गाडरी, प्रतापगढ़- महावीर सिंह कृष्णावत, बूंदी- रामेश्वर मीणा, बांरा- नरेश सिंह सिकरवाल, झालावाड़- हर्षवर्धन शर्मा, जयपुर शहर- अमित गोयल

चुनाव प्रक्रिया में देरी और बयान

बिजयनगर के जिलाध्यक्षों की घोषणा, जो सोमवार को होनी थी, कुछ कारणों से टल गई। गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह ने बताया कि प्रदेश निर्वाचन अधिकारी नारायण पंचारिया से बातचीत न हो पाने के कारण घोषणा स्थगित की गई।

यह भी पढ़ें:  “2047 तक भारत जल सुरक्षित राष्ट्र…” सीआर पाटिल बोले- अगर तीसरा विश्व युद्ध पानी के लिए हुआ तो उसमें भारत नहीं होगा

यह भी पढ़ें: क्या राजस्थान अपराध का गढ़ बन गया? गहलोत ने भजनलाल सरकार को घेरा, दिए चौंकाने वाले आंकड़े

Tags :
BJP AppointmentsBJP Election ProcessBJP OrganizationMadan Rathore Rajasthan BJPRajasthan BJPRajasthan BJP Organization ElectionsRajasthan BJP president madan rathoreप्रदेशाध्याक्ष मदन राठौड़बीजेपी जिलाध्यक्ष चुनावबीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़भाजपा चुनाव प्रक्रियाराजस्थान बीजेपीराजस्थान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चुनावराजस्थान राजनीति
Next Article