Bikaner: 'गहरी खुदाई करने पर कहीं बौद्ध मठ न निकल आए ?'... मस्जिद सर्वे विवाद पर बोले पूर्व मंत्री गोविंद मेघवाल
Bikaner Political News: देश में मस्जिदों के नीचे मंदिर ढूंढने के मामलों को लेकर सियासत गरमा रही है। इस (Bikaner Political News) बीच इस मामले में राजस्थान के पूर्व मंत्री गोविंदराम मेघवाल का बयान आया है। पूर्व मंत्री मेघवाल ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि कहीं ज्यादा गहराई तक खुदाई करने पर बौद्ध मठ ना निकल आए।
'ज्यादा खोदने पर बौद्ध मठ ना निकल आए'
पूर्व मंत्री गोविंदराम मेघवाल ने कहा कि भाजपा देश का सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का काम कर रही है। भाजपा देश में मस्जिद के नीचे मंदिर ढूंढ रही है, लेकिन कहीं ज्यादा गहराई तक खुदाई करने पर बौद्ध मठ ना निकल आए। पूर्व मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने बीकानेर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ हुए प्रदर्शन के दौरान यह बात कही। इससे पहले उन्होंने अंबेडकर पर अमित शाह की टिप्पणी के विरोध में कलेक्ट्रेट से अंबेडकर स्मारक तक पदमार्च भी किया।
डॉ. अंबेडकर पर टिप्पणी का किया विरोध
पूर्व मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने संसद में गृहमंत्री अमित शाह की ओर से संविधान निर्माता बाबा साहब पर की गई टिप्पणी को भी आपत्तिजनक बताया। उन्होंने कहा कि दलित, पिछड़ों व वंचित समाज की भावनाओं को आघात पहुंचा है। इससे भाजपा की संविधान विरोधी मानसिकता प्रकट होती है। गरीबों, पिछड़ों के भगवान डॉ. भीमराव अम्बेडकर के प्रति ऐसी भाषा का प्रयोग और टिप्पणी समाज के लोग सहन नहीं करेंगे।
'शाह के इस्तीफा देने तक जारी रहेगी लड़ाई'
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की डॉ. भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी को लेकर अन्य नेताओं ने भी आक्रोश जताया। उन्होंने कहा कि जनता सब देख रही है, इसका परिणाम जल्द सामने आएगा। यह नफरत फैलाने वाले लोग हैं, बाबा साहब को लेकर इन्होंने गलत बात बोली है, उसको हम कभी सहन नहीं करेंगे। जब तक अमित शाह इस्तीफा नहीं देंगे..तब तक लड़ाई जारी रहेगी।
यह भी पढ़ें: Kotputli Borewell Accident: चेतना को बोरवेल से निकालने की मुहिम,टीम को जल्द सफलता मिलने की सम्भावना
यह भी पढ़ें:Kotputli Borewell Accident: पूरी रात बोरवेल के पास बैठे रहे परिवारजन, 18 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
.