• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Bikaner: 'आज हमारे मकान टूटे...कल तुम्हारा गुरुर टूटेगा' ...बीकानेर में बुलडोजर कार्रवाई पर सियासी घमासान

बीकानेर में भाजपा नेता ने भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
featured-img

Bikaner News Rajasthan: बीकानेर जिले के राजेरा गांव में बुधवार को जिला प्रशासन ने सड़क की चौड़ाई बढ़ाने के लिए बड़े पैमाने पर निर्माण हटाने की कार्रवाई की। (Bikaner News Rajasthan) इस दौरान भाजपा नेता और बीकानेर संभाग की बीजेपी सोशल मीडिया सेल संयोजक कोजूराम सारस्वत के घर को भी बुलडोजर से तोड़ दिया गया। जिसके बाद भाजपा नेता ने कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा पर हमला बोला है।

'आज हमारा घर टूटा, कल तुम्हारा गुरुर...'

बीकानेर में सड़क को चौड़ा करने के लिए प्रशासन ने राजेरा गांव के लगभग 80 मकानों को ध्वस्त कर दिया। भाजपा नेता कोजूराम के घर की दीवार, एक कमरा और शौचालय को भी गिरा दिया गया। अब भाजपा नेता कोजूराम सारस्वत ने सोशल मीडिया पर अपने टूटे हुए घर का वीडियो साझा किया है। वीडियो में उन्होंने इस कार्रवाई का जिम्मेदार कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा को ठहराया है। उन्होंने सीएम भजनलाल सहित केबिनेट मंत्री को अपनी पोस्ट में टैग करते हुए लिखा- आज हमारा घर टूटा है, कल तुम्हारा गुरूर टूटेगा।

'राजनीतिक प्रतिशोध के लिए कार्रवाई'

भाजपा नेता सारस्वत ने केबिनेट मंत्री सुमित गोदारा पर आरोप लगाया कि यह कार्रवाई राजनीतिक प्रतिशोध के तहत की गई है। उन्होंने इसे मनमानी बताते हुए प्रशासन और राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। स्थानीय निवासियों ने भी इस कार्रवाई पर नाराजगी जताई और इसे अन्यायपूर्ण बताया। इस घटना के बाद क्षेत्र में राजनीतिक तनाव बढ़ गया है। जबकि प्रशासन का कहना है कि यह अभियान सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए चलाया गया था।

भाजपा नेता का कैबिनेट मंत्री पर आरोप

कोजूराम सारस्वत का कहना है कि मैं विधानसभा चुनाव में श्री डूंगरगढ़ से चुनाव लड रहे ताराचंद सारस्वत के साथ था। लूणकरणसर में ब्राह्मण वोटर निर्णायक भूमिका में हैं, ऐसे में सुमित गोदारा नाराज हो गए। जबकि इससे पहले के चुनाव में मैं ही सुमित गोदारा का प्रचार संभाल रहा था। तब गोदारा जीत गए थे और सारस्वत चुनाव हार गए थे।

यह भी पढ़ें: Kotputli Borewell Accident: 65 घंटे से 'चेतना' की जिंदगी से जारी जंग, करीब 160 फीट हो चुकी है खुदाई

यह भी पढ़ें:"क्या SI भर्ती पर होगा निर्णायक फैसला?" भजनलाल सरकार की कैबिनेट बैठक में सस्पेंस बना!

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो