राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan: 'हिंदू संगठनों से जुड़ने पर टारगेट किया...' बिजयनगर ब्लैकमेल केस पर क्या बोले राज्यपाल?

अजमेर के बिजयनगर ब्लैकमेलिंग केस पर राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने नाराजगी जताई है, उनका बयान आया है।
01:46 PM Feb 24, 2025 IST | Vivek Chaturvedi

Bijaynagar Blackmail Case: अजमेर के बिजयनगर में स्कूल की छात्राओं को दोस्ती के जाल में फंसाकर उन्हें ब्लैकमेल कर रेप करने का मामला लगातार गरमा रहा है। (Bijaynagar Blackmail Case) आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की जा रही है। इस घटना के विरोध में आज ब्यावर, अजमेर और भीलवाड़ा बंद हैं। तो इस बीच राज्यपाल हरिभाऊ बागडे का भी बिजयनगर की घटना पर बयान आया है।

'हिंदू संगठनों से जुड़ने पर टारगेट किया'

अजमेर के बिजयनगर में स्कूली छात्राओं को ब्लैकमेल करने की घटना पर राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे का बयान आया है। राज्यपाल हरिभाऊ का कहना है कि हिंदूवादी संगठन से जुड़ने के कारण लड़कियों को टारगेट किया गया। क्या हिंदूवादी संगठन से जुड़ना गुनाह है? अब ऐसा नहीं चलेगा। अगर कोई हमें टारगेट करेगा तो हम भी उसे जवाब देंगे। राज्यपाल ने झुंझुनूं के डूंडलोद गर्ल्स स्कूल में एक कार्यक्रम के दौरान यह बात कही।

'डरो नहीं, ईंट का जवाब पत्थर से दो'

राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने गर्ल्स स्कूल में छात्राओं को विपरीत परिस्थितियों में हिम्मत से काम लेने की सीख दी। राज्यपाल ने कहा कि अगर कोई टेढ़ी नजर से देखे तो नजर मिलाकर उसे जवाब दो। लड़कियों को डरने की जरुरत नहीं है, ईंट का जवाब पत्थर से दो। राज्यपाल ने कहा कि लडकियों को किसी से डरने की आवश्यकता नहीं है, लड़कियों को साहस के साथ जवाब देना चाहिए। इससे पहले राज्यपाल ने अलवर में भी छात्राओं को गलत व्यवहार होने पर मजबूती के साथ जवाब देने की सीख दी थी।

क्या है बिजयनगर ब्लैकमेलिंग केस?

अजमेर के बिजयनगर में स्कूली छात्राओं को ब्लैकमेल करने का मामला 15 फरवरी को सामने आया था। जब एक नाबालिग लड़की के परिजनों ने पुलिस को शिकायत दी थी। इसके बाद चार और लड़कियों के परिजन सामने आए। परिजनों ने आरोप लगाया कि आरोपी अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल कर रहे थे, इसके साथ ही धर्मांतरण का दवाब डाल रहे थे। इसके बाद पुलिस ने इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की है और मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: Rajasthan: बिजयनगर ब्लैकमेल केस में ब्यावर, अजमेर, भीलवाड़ा बंद, आरोपियों पर बुलडोजर एक्शन !

यह भी पढ़ें: राजस्थान की सियासत में 'दादी' पर दंगल...सड़कों पर उतरा विपक्ष, पुलिस से भिड़े कांग्रेस कार्यकर्ता

Tags :
Ajmer Crime newsAjmer NewsAjmer PoliceBijaynagar AjmerBijaynagar Blackmail CaseBijaynagar Crime newsRajasthan Newsअजमेर न्यूजबिजयनगर ब्लैकमेल कांडबिजयनगर ब्लैकमेलिंग केस
Next Article